Advertisment

भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले अजहर महमूद ने माना, टीम इंडिया के पास एडवांटेज

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अजहर महमूद ने इंटरनेशनल टी20 कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बात करते हुए कहा कि भारत का पलड़ा भारी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Azhar Mahmood. (Photo Source: Twitter)

Azhar Mahmood. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अजहर महमूद ने इंटरनेशनल टी20 कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बात करते हुए कहा कि भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि उसके खिलाड़ी आईपीएल में खेल कर आ रहे हैं, जिसका आयोजन यूएई में हुआ था। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल कप में भारत, पाकिस्तान के ऊपर हावी रहा है। 50 ओवर के टूर्नामेंट में भारत ने सात में से सात मैच जीते हैं और टी20 टूर्नामेंट में सभी पांच मैच जीते हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि भारत को एक फायदा यह भी होगा कि उसके सभी खिलाड़ी यूएई में पहले से ही है, जहां आईपीएल के दौरान उन्हें परिस्थितियों को समझने का फायदा मिलेगा। अजहर महमूद ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रशंसक टीम के लिए आशावादी हैं। दोनों टीमें 24 अक्टूबर को दुबई में एक-दूसरे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

यूएई में खेलने का मिलेगा फायदा

भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर बात करते हुए अजहर महमूद ने कहा कि दोनों देशों के बीच मुकाबला हमेशा से स्पेशल रहा है। खिलाड़ियों पर दबाव होता है, हालांकि बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम जीत सकती है। लेकिन भारत को वास्तव में एक फायदा मिलेगा, क्योंकि भारत के खिलाड़ी आईपीएल में खेल कर आ रहे हैं, जिसका आयोजन यूएई में ही हुआ।

पाकपैशन के लिए महमूद ने अपने कॉलम में लिखा कि भारत के खिलाड़ियों के पास अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के अलावा यूएई में खेलने का भी अनुभव होगा। पाकिस्तान टीम के बारे में बात करते हुए अजहर महमूद ने कहा कि यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हाल ही में समाप्त हुए नेशनल टी20 कप में हिस्सा लिया, जिससे उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट से पहले अभ्यास करने का मौका मिला।

उन्होंने आगे कहा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले में वह टीम जीतती है, जो टीम दबाव को झेलने की क्षमता रखती है। खासकर टी20 फॉर्मेट में, जहां एक ओवर में गेंदबाज या बल्लेबाज मैच को पूरी तरह से बदल सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी टी20 मैच 2016 में कोलकाता में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान की टीम को हर मामले में मात दी थी।

Cricket News India General News Pakistan T20 World Cup 2021