जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कल यानी 6 नवंबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में मेगा टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया। खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि मैच में कई ऐसी घटनाएं हुई जिनकी चर्चा आने वाले कई सालों तक होने वाली है।
दरअसल इस मुकाबले में शाकिब अल हसन ने श्रीलंकाई हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को "टाइम आउट " कर पवेलियन भेज दिया। जिसके चलते शाकिब की क्रिकेट जगत में काफी थू-थू हुई। इस बीच मैच के अगले दिन बांग्लादेश के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम के कप्तान शाकिब अल हसन अंगुली की चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है।
बांग्लादेश को अगले मैच से पहले लगा बड़ा झटका
शाकिब को कल 6 नवंबर श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लगी है। तो वहीं मैच के बाद उनकी उंगली का एक्स-रे कराया गया, जिसमें उनकी उंगली में फैक्चर पाया गया, जिसकी वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। साथ ही शाकिब की जगह अनामुल हक को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
साथ ही शाकिब अल हसन की चोट को लेकर बांग्लादेश टीम के फिजियो ने बताया कि शाकिब को अपनी पारी की शुरुआत में बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में पर चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने सहायक टेप और दर्द निवारक दवाओं के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखा। खेल के बाद दिल्ली में उनका आपातकालीन एक्स-रे हुआ जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। रिकवरी तीन से चार सप्ताह में होने का अनुमान है। वह अपना रिहैब शुरू करने के लिए आज बांग्लादेश रवाना होंगे।
Shakib Al Hasan ruled out of the tournament
— bdcrictime.com (@BDCricTime) November 7, 2023
Bangladesh captain Shakib Al Hasan has suffered an injury to his left Index finger while batting in the ICC Men’s Cricket World Cup India 2023 match against Sri Lanka in Delhi yesterday (06 November). An X-ray conducted after the… pic.twitter.com/SSVWK1s4fK