in

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक ने कहा- ‘यह भारत के लिए क्वार्टर फाइनल है’

भारत और न्यूजीलैंड बीच आज मुकाबला खेला जाना है।

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में भारत 31 अक्टूबर यानि आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। इस पर भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का कहना है कि भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच क्वार्टर फाइनल है। इससे पहले टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों का हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 150 से अधिक रनों की साझेदारी करते हुए भारत को 10 विकेट से हराया।

टूर्नामेंट में जीत के साथ आगे बढ़ने का अच्छा मौका

दिनेश कार्तिक ने कहा कि अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सफल होती है तो वह सुपर-12 के अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ मैच में बिना किसी दबाव के आसानी खेलेगी। भारत इस समय ग्रुप 2 में अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, उसके नीचे केवल स्कॉटलैंड की टीम है।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि यह भारत के लिए क्वार्टर फाइनल है और भारतीय टीम इसे जानती है। अगर वे कल के खेल में सफल हो जाते हैं, तो वे जानते हैं कि उनके लिए बहुत आसान होगा। ठीक है कि अफगानिस्तान की टीम भी है, लेकिन आप यह सोचेंगे कि इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगे बढ़ने का एक अच्छा मौका होगा। मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा खेलता है।

भारतीय बल्लेबाजों को आक्रामक खेलने की जरूरत

दिनेश कार्तिक ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा आक्रामक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उन्हें बीच के ओवरों में बाउंड्री की तलाश करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर भारत इस टूर्नामेंट को जीतना चाहता है तो उसे इसके लिए भारत को बल्ले से आक्रामक होना होगा। वे थोड़े ज्यादा सुरक्षित हैं। भारत के पास अद्भुत प्रतिभा वाले बल्लेबाज है जो पहली गेंद से लेकर 20वें ओवर की आखिरी गेंद तक आक्रामक खेल सकते हैं।

कार्तिन ने शार्दुल ठाकुर को खिलाने का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर कुमार या मोहम्मद शमी के स्थान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर को खिलाना चाहिए। कार्तिक का कहना है कि इस समय शार्दुल ठाकुर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वे खेल के किसी स्टेज पर विकेट ले सकते हैं। रविवार को मुकाबले से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि भारत ने इंटरनेशलन टी-20 कप में न्यूजीलैंड को नहीं हराया है।

Jos Buttler

जॉस बटलर की विस्फोटक पारी की मदद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

Trent Boult

भारत के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट निभायेंगे न्यूजीलैंड के लिए महत्वपूर्ण भूमिका : रॉस टेलर