Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक ने कहा- 'यह भारत के लिए क्वार्टर फाइनल है'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई में मुकाबला खेला जायेगा। वहीं मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने कहा कि भारत के लिए यह मैच क्वार्टर फाइनल है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dinesh Karthik

Dinesh Karthik ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में भारत 31 अक्टूबर यानि आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। इस पर भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का कहना है कि भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच क्वार्टर फाइनल है। इससे पहले टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों का हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 150 से अधिक रनों की साझेदारी करते हुए भारत को 10 विकेट से हराया।

Advertisment

टूर्नामेंट में जीत के साथ आगे बढ़ने का अच्छा मौका

दिनेश कार्तिक ने कहा कि अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सफल होती है तो वह सुपर-12 के अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ मैच में बिना किसी दबाव के आसानी खेलेगी। भारत इस समय ग्रुप 2 में अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है, उसके नीचे केवल स्कॉटलैंड की टीम है।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि यह भारत के लिए क्वार्टर फाइनल है और भारतीय टीम इसे जानती है। अगर वे कल के खेल में सफल हो जाते हैं, तो वे जानते हैं कि उनके लिए बहुत आसान होगा। ठीक है कि अफगानिस्तान की टीम भी है, लेकिन आप यह सोचेंगे कि इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगे बढ़ने का एक अच्छा मौका होगा। मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा खेलता है।

Advertisment

भारतीय बल्लेबाजों को आक्रामक खेलने की जरूरत

दिनेश कार्तिक ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा आक्रामक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उन्हें बीच के ओवरों में बाउंड्री की तलाश करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर भारत इस टूर्नामेंट को जीतना चाहता है तो उसे इसके लिए भारत को बल्ले से आक्रामक होना होगा। वे थोड़े ज्यादा सुरक्षित हैं। भारत के पास अद्भुत प्रतिभा वाले बल्लेबाज है जो पहली गेंद से लेकर 20वें ओवर की आखिरी गेंद तक आक्रामक खेल सकते हैं।

कार्तिन ने शार्दुल ठाकुर को खिलाने का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर कुमार या मोहम्मद शमी के स्थान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर को खिलाना चाहिए। कार्तिक का कहना है कि इस समय शार्दुल ठाकुर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वे खेल के किसी स्टेज पर विकेट ले सकते हैं। रविवार को मुकाबले से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि भारत ने इंटरनेशलन टी-20 कप में न्यूजीलैंड को नहीं हराया है।

Cricket News India General News New Zealand T20-2021 T20 World Cup 2021