यह साल भारतीय किक्रेट फैंस के लिए बहुत मजेदार रहने वाला है। फैंस को एक नहीं बल्कि दो मेगा टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टीम के लिए यह दौरा एशिया कप की तैयारी के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। सितंबर का महीना भारतीय टीम के लिए खूब चुनौती पूर्ण रहने वाला है।
इसके साथ ही सितंबर में भारतीय टीम को एशिया कप के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी पड़ेगी। जिसके लिए भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा अगले महीने हो सकती है।
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगा भारत
साल के आखिर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए इंडियन क्रिकेट बोर्ड, भारतीय टीम की वर्ल्ड कप की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने वाला है। हालांकि, सितम्बर में खेले जाने वाली यह सीरीज कब और कहां खेली जाएगी इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन इतना तो तय है कि इस सीरीज में टीम इंडिया के उन 15 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जो आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली इन तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में क्रिकेट बोर्ड शिखर धवन, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल आदि खिलाड़ियों को मौका दे सकता है।
बता दें कि यह सीरीज भारतीय और ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए काफी अहम होने वाली है। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज बिल्कुल आसान नहीं रहने वाली है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर खिलाड़ी हाल ही में खेले गए आईपीएल में खेलते नजर आए थे। बात करें वर्ल्ड कप में भारत के प्रदर्शन की तो भारत अपने सफर का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले से करेगा।
India will be playing 3 ODIs against Australia in India just before the World Cup in September. pic.twitter.com/gu4DLk2XHW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 27, 2023