Advertisment

वनडे वर्ल्ड कप से पहले इस घातक गेंदबाज की होने वाली है वापसी, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन!

ससेक्स के मुख्य कोच, पॉल फारब्रेस के अनुसार, जोफ्रा आर्चर अक्टूबर में इंग्लैंड के 50 ओवर के वर्ल्ड कप स्क्वाड  में शामिल होने के लिए पूरी तरह फिट हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
रोहित शर्मा Rohit Sharma विराट कोहली और रोहित शर्मा

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला आज यानी 27 जुलाई से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही दो मुकाबले जीतकर 2-1 से सीरीज में बढ़त बना चुकी हैं। हालांकि चौथे मुकाबले में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में था लेकिन बारिश के चलते मैच ड्रॉ हो गया।

Advertisment

ओवल में खेले जा रहे आखिरी और निर्णायक मुकाबले में इंग्लिश टीम जीत दर्ज करके सीरीज बराबर करने को देखेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ऐतिहासिक सीरीज की अन्त जीत के साथ करने को देखेगी। इस बीच चोट के चलते पिछले कुछ महीनों से टीम से बाहर चल रहे इंग्लिश टीम के दिग्गज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

 

वनडे वर्ल्ड कप तक जोफ्रा आर्चर की वापसी की उम्मीद

Advertisment

इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बाएं हाथ की एल्बो में आई गंभीर इंजरी के चलते पहले आईपीएल 2023 से और बाद में आयरलैंड के खिलाफ 1 जून को खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच सहित एशेज सीरीज 2023 से बाहर हो गए थे। तभी से जोफ्रा इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम के साथ मिलकर वापसी के लिए जरूरी फिटनेस हासिल कर रहे हैं।

इस बीच भारत में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल ससेक्स के मुख्य कोच, पॉल फारब्रेस के अनुसार, जोफ्रा आर्चर अक्टूबर में इंग्लैंड के 50 ओवर के वर्ल्ड कप स्क्वाड  में शामिल होने के लिए पूरी तरह फिट हैं।

फारब्रेस ने बीबीसी रेडियो से बात करते हुए कहा कि "जोफ्रा की फिटनेस में शानदार सुधार हो रहा है। मुझे लगता है कि वह वर्ल्ड कप के लिए तैयार है, जो शानदार खबर है। वह अच्छा जा रहा है. मुझे लगता है कि अगर इंग्लैंड को अगली एशेज सीरीज में शानदार वापसी करनी है, तो उसे इस पर काम करना होगा कि अगले कुछ वर्षों में उससे सर्वश्रेष्ठ कैसे प्राप्त किया जाए।" गौरतलब है कि भारत के खिलाफ अहमदाबाद में जोफ्रा आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था।

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

T20-2023 Cricket News England Jofra Archer Ashes 2023 ODI World Cup 2023