ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून से 20 जून तक बर्मिंघम में खेला गया था। उस रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की इस ऐतिहासिक सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 28 जून से लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले मेजबान टीम ने अपनी अंतिम प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।
इंग्लैंड टीम ने दूसरे मुकाबले में चौंकाने वाला एक बड़ा बदलाव किया है। जिसको लेकर फैंस इंग्लिश टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल कर रहे हैं।
एशेज के दूसरे मुकाबले से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी
लंदन में ऐतिहासिक एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाने वाला है। जिसके लिए इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जिसमें हाल ही में संन्यास से इंग्लिश टीम में वापसी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली को चोट के कारण प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
उनके स्थान पर टीम में युवा तेज गेंदबाज जोश टंग को जगह दी गई है। हालांकि विकल्प के तौर पर क्रिस वोक्स और मार्क वुड जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद होने के बावजूद इंग्लैंड ने युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। गौरतलब है कि, जोश टंग ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ लॉर्डस में खेले गए इकलौते मुकाबले में डेब्यू करते हुए 5 विकेट चटकाएं थे।
बता दें कि पहले एशेज टेस्ट मैच के दौरान दिग्गज ऑल राउंडर मोईन अली को ऊंगली में चोट लगी थी और मैच के दौरान मोईन अली ने चोट पर स्प्रे भी इस्तेमाल किया जिसकी वजह से उनपर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था। गौरतलब है कि मोईन अली को एशेज सीरीज में पीठ की चोट के चलते बाहर हुए जैक लीच के स्थान पर शामिल किया गया था लेकिन पहले मैच में वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। अली ने दोनों पारियों में मिलाकर 3 विकेट लिए और कुल 37 रन बनाए थे।
यहां देखिए मोईन अली के बाहर होने पर फैंस के रिएक्शन
Chris Woakes?
— Praneeth (@fantasy_d11) June 27, 2023
Tongue will bowl to Head 💀
— Cricket Lover (@ImPrabhavB) June 27, 2023
Bus ek match ke liye retirement wapis li waah 😩
— Sakshi dhwan (@Mahesh9999755) June 27, 2023
Stokes texted Moeen “LOL” this time 😂
— राजा बाबू 👑 (@driveovercovers) June 27, 2023
They had better options but they picked tongue lol
— Rohit (@rohit_0718) June 27, 2023
So the pitch will be green mamba .
— E=MC^2 (@Hyperphysics23) June 27, 2023
Time for Moeen to take retirement again.
— Finan (@imvivekanand_) June 27, 2023
Man why are they not playing mark wood ?
— Muktikanta Panda (@MuktiKa03928814) June 27, 2023
Spin kon kar gya fir
— jamirkhan (@jamirkh35) June 27, 2023