Advertisment

मोईन अली को मिला बेन स्टोक्स से धोखा, संन्यास से वापसी करवाई और.... कोई दुश्मन के साथ भी न करे ऐसा!

जिसमें हाल ही में संन्यास से इंग्लिश टीम में वापसी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली को चोट के कारण प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Josh Tounge and Moeen Ali, Ashes 2023

Josh Tounge and Moeen Ali, Ashes 2023

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून से 20 जून तक बर्मिंघम में खेला गया था। उस रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की इस ऐतिहासिक सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 28 जून से लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले मेजबान टीम ने अपनी अंतिम प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।

Advertisment

इंग्लैंड टीम ने दूसरे मुकाबले में चौंकाने वाला एक बड़ा बदलाव किया है। जिसको लेकर फैंस इंग्लिश टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल कर रहे हैं।

एशेज के दूसरे मुकाबले से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी

लंदन में ऐतिहासिक एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाने वाला है। जिसके लिए इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जिसमें हाल ही में संन्यास से इंग्लिश टीम में वापसी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली को चोट के कारण प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।

Advertisment

उनके स्थान पर टीम में युवा तेज गेंदबाज जोश टंग को जगह दी गई है। हालांकि विकल्प के तौर पर क्रिस वोक्स और मार्क वुड जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद होने के बावजूद इंग्लैंड ने युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। गौरतलब है कि, जोश टंग ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ लॉर्डस में खेले गए इकलौते मुकाबले में डेब्यू करते हुए 5 विकेट चटकाएं थे।

बता दें कि पहले एशेज टेस्ट मैच के दौरान दिग्गज ऑल राउंडर मोईन अली को ऊंगली में चोट लगी थी और मैच के दौरान मोईन अली ने चोट पर स्प्रे भी इस्तेमाल किया जिसकी वजह से उनपर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था। गौरतलब है कि मोईन अली को एशेज सीरीज में पीठ की चोट के चलते बाहर हुए जैक लीच के स्थान पर शामिल किया गया था लेकिन पहले मैच में वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। अली ने दोनों पारियों में मिलाकर 3 विकेट लिए और कुल 37 रन बनाए थे।

यहां देखिए मोईन अली के बाहर होने पर फैंस के रिएक्शन

 

 

Test cricket Cricket News India Moeen Ali Twitter Reactions Ashes 2023