बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह अक्टूबर से नवंबर तक होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम की कप्तानी के बारे में महमूदुल्लाह से बातचीत करेंगे। महमूदुल्लाह रियाद बांग्लादेशी टीम के टी-20 कप्तान है और विराट कोहली की तरह ही वह भी खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष नजमूल हसन ने फैसला किया है कि वह महमूदुल्लाह के साथ बैठकर बात करेंगे, उन्होंने बताया कि वह उनके भविष्य और खराब फॉर्म को लेकर भी चर्चा करेंगे। रियाद ने आखरी बार अपना अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक टी-20 वर्ल्ड कप के आखरी सीजन में पापुआ न्यू गिनी जैसी नई और छोटी टीम के खिलाफ लगाया था।
बांग्लादेश टीम को नहीं मिल रहा कप्तान, लगभग 1 महीने का लगेगा समय
नजमूल हसन ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि, "टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कौन हमारी टीम के कप्तान के रूप में चुना जाएगा यह बोलना बहुत मुश्किल है। मेरे हिसाब से हमें 1 महीने का समय लगने वाला है जिसके बाद हम निर्णय लेंगे। कप्तान को आने दीजिए और हम दोनों आपस में बैठकर बात करेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे।"
उन्होंने आगे कहा कि, "महमूदुल्लाह का खराब फॉर्म बड़ी चिंता का विषय है लेकिन लेकिन उन्हें आने दो और हमें विचार करने दो। मुझे नहीं लगता कि अगर हम कप्तान को बदलते हैं तो कोई बड़ा बदलाव होगा।
क्या बोर्ड महमूदुल्लाह की कप्तानी से खुश है?
यह बात पूछने पर बोर्ड के नजमूल हसन ने कहा कि, " यह कठिन सवाल है कि हम महमूदुल्लाह की कप्तानी से खुश हैं या नहीं। हम मोमिनुल की कप्तानी से भी नाखुश नहीं थे। महमूदुल्लाह का नाम इसलिए इतना ऊपर आ रहा है क्योंकि वह रन नहीं बना रहा है और अगर वह रन बनाने लगे तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।"
महमूदुल्लाह रियाद ने टी-20 फॉर्मेट की पिछली 13 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है, इन मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 22 रन का है जो हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था।
बांग्लादेश ने महमूदुल्लाह की कप्तानी में 43 मैच खेले हैं, जिसमें केवल 16 जीते और 26 मैच हारे हैं। पिछले 13 टी-20 मैचों में से बांग्लादेश ने केवल एक मैच जीता है। महमूदुल्लाह की बल्लेबाजी और कप्तानी फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए बड़ी चिंता का विषय है।