वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को लगा जबरदस्त झटका, ऋषभ पंत की वापसी को लेकर आई हैरान करने वाली रिपोर्ट!

स्पोर्ट्स टुडे रिपोर्ट में दावा किया गया हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में खेले जाने वाली घरेलू श्रृंखला के लिए ऋषभ पंत की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rishabh Pant (Source: Twitter)

Rishabh Pant (Source: Twitter)

पिछले साल के आखिर में गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल बैंगलोर स्थित NCA में रिहैब से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2023 से पहले मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में घुटने की सफल सर्जरी करा कर NCA में लौटे पंत तभी से वहां रहकर टीम इंडिया में वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने पंत की इंडियन टीम में वापसी को लेकर बड़ा दावा किया है।

Advertisment

ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कर सकते हैं वापसी

पिछले दिनों इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम को करीरी हार का सामना करना पड़ा। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बहुत मिस किया था। उसके बाद आगामी एशिया कप और भारत में ही खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम पंत को  बहुत मिस करने वाली हैं।

हालांकि स्पोर्ट्स टुडे की एक रिपोर्ट आई है। जो फैंस को राहत की सांस देगी। दरअसल रिपोर्ट में दावा किया गया हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में खेले जाने वाली घरेलू श्रृंखला के लिए ऋषभ पंत की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला जनवरी 2024 में भारत में होगी। बता दें कि पंत ने आखिरी बार भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेली थी। यह भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए कठिन समय था।

पंत के टेस्ट करियर की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 43.67 की औसत और 73.63 की स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं। जिनमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। यहीं नहीं पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाए हैं। हालांकि पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबरें चल रही थीं कि पंत वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह बना सकते हैं लेकिन फिलहाल यह संभव नहीं लग रहा।

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

India Cricket News Test cricket England Rishabh Pant ODI World Cup 2023 Asia Cup 2023