Advertisment

वर्ल्ड कप से पहले पूर्व दिग्गज स्पिनर Laxman Sivaramakrishnan ने R Ashwin के गेंदबाजी एक्शन को लेकर किया बड़ा दावा!

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में आर. अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Laxman Sivaramakrishnan And Ravi Ashwin

Laxman Sivaramakrishnan And Ravi Ashwin

5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे क्रिकेट के मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं। फिलहाल सभी टीमें अभ्यास मैच खेल रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से बदले मौसम के मिजाज के चलते कुछ अभ्यास मैच रद्द हो चुके हैं। जिनमें साउथ अफ्रीका से लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास मुकाबले शामिल थे। 28 सितंबर को भारतीय टीम ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Advertisment

जिसमें चोटिल अक्षर पटेल की जगह अनुभवी आर. अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने सोशल मीडिया पर अश्विन के एक्शन पर चिंता व्यक्त की है। शिवरामकृष्णन की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

 लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने आर. अश्विन (R Ashwin) के गेंदबाजी एक्शन में निकाली खामी

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में आर. अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा था। अश्विन ने खेले गए दुसरे वनडे मैच में तीन विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही अश्विन का यह शानदार प्रदर्शन उनकी भारतीय प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने के मामले में भी मददगार साबित होने वाला है।

Advertisment

भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप के सफर का आगाज करने वाली है। इससे पहले पूर्व भारतीय स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने आर. अश्विन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर चिंता व्यक्त कि है। हालांकि इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी आलोचना की। इसके बाद पूर्व स्पिनर ने सोशल मीडिया पर बताया कि अश्विन ने खुद उन्हें 'तकनीकी खामी' के बारे में बात करने के लिए फोन किया था।

शिवरामकृष्णन ने अपनी पहली पोस्ट में कहा, “यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। तस्वीर को बड़ा करें और आप देखेंगे कि उसकी नॉन बॉलिंग बांह और ऊपरी शरीर ऑफ साइड की ओर खुल गया है। अगर आप देखें तो उनके शरीर का निचला हिस्सा बंद है। इससे तालमेल की कमी हो जाती है. ऐश को इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए इसे तुरंत ठीक करने की आवश्यकता है।''

शिवरामकृष्णन ने आगे कहा कि  “रवि अश्विन काफी अच्छे थे कि उन्होंने अभी कुछ समय पहले मुझे अपने गेंदबाजी एक्शन पर चर्चा करने के लिए बुलाया था।

Advertisment

 

यहां देखिए लक्ष्मण शिवरामकृष्णन के वायरल ट्वीट

 

 

 

 

 

T20-2023 Cricket News Ravichandran Ashwin ODI World Cup 2023