Advertisment

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ने लिया पत्नी से तलाक, मानसिक हिंसा है बड़ी वजह!

शिखर धवन का तलाक मंजूर कर लिया है. कोर्ट के सामने यह साबित हो चुका है कि धवन की पत्नी आयशा ने उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंचाई।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shikhar Dhawan, Yuzvendra Chahal (Image Credit : Twitter)

Shikhar Dhawan, Yuzvendra Chahal (Image Credit : Twitter)

Advertisment

दिल्ली के पटियाला हाउस परिसर स्थित फैमिली कोर्ट ने शिखर धवन का तलाक मंजूर कर लिया है. कोर्ट के सामने यह साबित हो चुका है कि शिखर धवन की पत्नी ने धवन को सालों तक अपने इकलौते बेटे से अलग रहने के लिए मजबूर कर मानसिक पीड़ा पहुंचाई।

तलाक याचिका में धवन द्वारा अपनी पत्नी पर लगाए गए सभी आरोप फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार के सामने साबित हो गए हैं. शिखर धवन की पत्नी पर लगे आरोप सच साबित हो गए हैं. पारिवारिक अदालत ने कहा कि वह अपना बचाव करने में विफल रहे. 

अदालत ने धवन को एक निश्चित अवधि के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया में अपने बेटे से मिलने का अधिकार दिया। कोर्ट ने वीडियो कॉल के जरिए उनसे बातचीत की.

शिखर धवन की पत्नी को अदालत ने दिया ये संदेश

अदालत ने धवन की पत्नी आयशा को आदेश दिया कि वह बच्चे को मुलाक़ात के उद्देश्य से भारत लाए, जिसमें शैक्षणिक कैलेंडर में स्कूल की छुट्टियों की कम से कम आधी अवधि के लिए धवन और उनके परिवार के सदस्यों के साथ रहना शामिल है।

याचिकाकर्ता शिखर धवन एक मशहूर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. एक सभ्य और जिम्मेदार पिता के रूप में उनके पास अधिकार हैं।'इसके अलावा अदालत बच्चे के अपने पिता और परिवार के साथ रहने के अधिकार पर ध्यान केंद्रित करेगी।

कैसे आयशा से मिले थे धवन?

शिखर धवन ने आयशा को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में देखा था। बताया जाता है कि उन्हें अपनी फोटो देखते ही पसंद आ गई. इसके बाद शिखर ने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. बताया जाता है कि फेसबुक पर दोनों के बीच बातचीत हुई और प्यार हो गया. शिखर आयशा से 10 साल छोटे हैं। 

2009 में दोनों की सगाई हो गई। इसके बाद धवन ने 2012 में आयशा से शादी की। शिखर की यह पहली शादी है, लेकिन आयशा की यह दूसरी शादी है। आयशा की पहली शादी एक ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन से हुई थी, जो टूट गई। आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं, रिया और आलिया। शिखर और आयशा का एक बेटा जोरावर है।

Cricket News India General News Shikhar Dhawan ODI World Cup 2023