Advertisment

WTC फाइनल से पहले केएस भरत ने धोनी से मिली सलाह को लेकर ऐसा क्या कह दिया फैंस भड़क उठे

भरत ने फाइनल मुकाबले से कहा कि IPL के 16वें सीजन के दौरान मैंने एमएस धोनी से इंग्लैंड में विकेटकीपिंग के उनके अनुभव के बारे में बात की थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
KS Bharat and MS Dhoni

KS Bharat and MS Dhoni

पिछले साल 30 दिसंबर को हुए भयानक सड़क हादसे में भारतीय टीम के विकिटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए थे। दिल्ली से घर जाते समय हुए इस सड़क हादसे के कारण पिछले 6 महीनों से क्रिकेट मैदान से दूर ऋषभ पंत को पूरी तरह रिकवर करने में अभी और भी समय लगेगा।

Advertisment

हालांकि, इस सड़क हादसे के बाद पंत की जगह बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम में केएस भरत को शामिल किया गया। भरत ने इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विकेटकीपिंग की थी, लेकिन वह इतना प्रभावशाली नजर नहीं आए। इस बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भरत ने अपनी विकेटकीपिंग को लेकर एक बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भरत ने धोनी से लिए हैं WTC फाइनल से पहले इंग्लैंड में विकेटकीपिंग के टिप्स

सड़क दुर्घटना के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे पंत और आईपीएल में चोटिल हुए केएल राहुल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में केएस भरत के बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पूरी उम्मीद है। इस बीच फाइनल मुकाबले से पहले उन्होंने संजना गणेशन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, 'हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के 16वें सीजन के दौरान मैंने एमएस धोनी से इंग्लैंड में विकेटकीपिंग के उनके अनुभव के बारे में बात की थी। इस बीच धोनी ने अनुभव शेयर करते हुए बहुत सारे इनपुट दिए थे।'

Advertisment

फैंस भरत के इस बयान पर रिएक्शन देते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को याद कर रहे हैं। बता दें कि केएस भरत के अलावा भारतीय टीम में ईशान किशन को भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में चुना गया है। लेकिन मुकाबले की अहमियत को देखते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, किशन की जगह भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

गौरतबल है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून को ओवल के मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। भारत इकलौती टीम है, जो लगातार दूसरी बार फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। इससे पहले 2021 में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

यहां देखिए भरत के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

 

 

 

 

 

Test cricket T20-2023 Australia Cricket News India General News MS Dhoni World Test Championship (2021-23) IND vs AUS WTC