Advertisment

'यहां तो शामत आने वाली है', WTC फाइनल से पहले ओवल पिच की तस्वीर जमकर हुई वायरल, फैंस ने व्यक्त की निराशा

इस बीच कमेंट्री के लिए ओवल में मौजूद कार्तिक ने 5 जून को अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर पिच की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए,

author-image
Manoj Kumar
New Update
The Oval pitch, WTC 2023 final

The Oval pitch, WTC 2023 final

7 जून से इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर रहकर फाइनल का टिकट कटवाया था।

Advertisment

इस बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने ओवल क्रिकेट मैदान के पिच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। कार्तिक की शेयर की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस हरी घास वाली पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी अटैक को देखकर भारतीय टीम को संभलकर खेलने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।

दिनेश कार्तिक ने शेयर की WTC फाइनल से पहले पिच की तस्वीर

बैंगलोर के लिए आईपीएल के पिछले सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले फिनिशर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2023 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए टीम को निराश किया। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने कार्तिक को सपोर्ट करते हुए खूब मौके दिए थे, लेकिन कार्तिक इस सीजन उन मौकों को भुनाने में नाकाम रहे। गुजरात के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में हार के बाद बैंगलोर का आईपीएल सफर समाप्त हो गया था।

Advertisment

वहीं आईपीएल के बाद दिनेश कार्तिक वापस कमेंट्री करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में खबर आई थी कि कार्तिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेले जाने वाले WTC फाइनल में कमेंट्री करते दिखेंगे। इस बीच कमेंट्री के लिए ओवल में मौजूद कार्तिक ने 5 जून को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पिच की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए, फैंस से पूछा था कि पिच कैसी लग रही है।

कार्तिक का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। फैंस हरी घास वाली पिच देखकर भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की सलाह देते नजर आए।

कार्तिक ने WTC फाइनल में टीम इंडिया के लिए संभावित गेंदबाजी लाइनअप के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मुझे बहुत क्लीयर याद है कि पिछली बार भारतीय टीम ने महसूस किया था कि उन्होंने साउथेम्प्टन में खेले गए 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में दोनों स्पिनरों को शामिल कर एक गलती की थी, लेकिन इस बार भारतीय टीम पिच ठीक से समझकर प्लेइंग इलेवन तय करेगी।

Advertisment

 

यहां देखिए पिच की वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

Test cricket Australia Cricket News India Dinesh Karthik