Advertisment

बेन कटिंग और सोहेल तनवीर के बीच दिखी एक बार फिर तकरार, PSL में 4 साल बाद लिया बदला

पाकिस्तान सुपर लीग में मंगलावर को पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की बीच खेले मुकाबले में बेन कटिंग और सोहेल तनवीर भिड़ पड़े।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sohail Tanvir & Ben Cutting. (Photo Source: Twitter)

Sohail Tanvir & Ben Cutting. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग में मंगलावर को पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की बीच खेले मुकाबले में बेन कटिंग और सोहेल तनवीर एक बार फिर भिड़ पड़े। बेन कटिंग ने सोहेल तनवीर के ओवर में लगातार तीन गेंद पर तीन छक्के जड़ दिए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सोहेल तनवीर को डबल फिंगर दिखाते हुए नजर आए।

Advertisment

हालांकि पारी के आखिरी ओवर में नसीम शाह की गेंद पर बेन कटिंग पाकिस्तान गेदबाज सोहेल तनवीर द्वारा ही लपके गए। इसके बाद तनवीर ने कटिंग को फिंगर दिखाते हुए इशारा किया। दोनों के बीच प्रतिद्वंदित पहले से चली आ रही है। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 के दौरान भी दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी तकरार देखी गयी थी।

4 साल बदला पूरा किया अपना बदला

दरअसल सीपीएल 2018 में गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच मैच के दौरान वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले सोहेल तनवीर ने बेन कटिंग का विकेट लेने के बाद ऐसे ही डबल फिंगर दिखाया था। इस वाकये के 4 साल बाद बेन कटिंग ने उसका बदला लिया है।

Advertisment

हालांकि दोनों खिलाड़ियों के इस रवैये पर मैच रेफरी से सजा भी मिल सकती है। इस वाकये के बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो गया और दोनों खिलाड़ियों को उनके व्यवहार के लिए भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

बेन कटिंग ने तेजतर्रार 36 रनों की पारी खेली

मैच की बात करें तो पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शोएब मलिक (58), हुसैन तलत (51) व बेन कटिंग की ताबड़तोड़ 36 रनों की बदौलत ने पेशावर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। कटिंग ने अपनी छोटी सी पारी में चार छक्के और एक चौका लगाया।

Advertisment

जवाब में ग्लैडिएटर्स की टीम की ओर से विल स्मीड ने 99 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन ही बना सकी और मुकाबला 24 रनों से हार गई।

Cricket News General News T20-2022 PAKISTAN SUPER LEAGUE Quetta Gladiators Peshawar Zalmi