पाकिस्तान सुपर लीग में मंगलावर को पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की बीच खेले मुकाबले में बेन कटिंग और सोहेल तनवीर एक बार फिर भिड़ पड़े। बेन कटिंग ने सोहेल तनवीर के ओवर में लगातार तीन गेंद पर तीन छक्के जड़ दिए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सोहेल तनवीर को डबल फिंगर दिखाते हुए नजर आए।
हालांकि पारी के आखिरी ओवर में नसीम शाह की गेंद पर बेन कटिंग पाकिस्तान गेदबाज सोहेल तनवीर द्वारा ही लपके गए। इसके बाद तनवीर ने कटिंग को फिंगर दिखाते हुए इशारा किया। दोनों के बीच प्रतिद्वंदित पहले से चली आ रही है। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 के दौरान भी दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी तकरार देखी गयी थी।
4 साल बदला पूरा किया अपना बदला
दरअसल सीपीएल 2018 में गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच मैच के दौरान वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले सोहेल तनवीर ने बेन कटिंग का विकेट लेने के बाद ऐसे ही डबल फिंगर दिखाया था। इस वाकये के 4 साल बाद बेन कटिंग ने उसका बदला लिया है।
हालांकि दोनों खिलाड़ियों के इस रवैये पर मैच रेफरी से सजा भी मिल सकती है। इस वाकये के बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो गया और दोनों खिलाड़ियों को उनके व्यवहार के लिए भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
बेन कटिंग ने तेजतर्रार 36 रनों की पारी खेली
मैच की बात करें तो पेशावर जाल्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शोएब मलिक (58), हुसैन तलत (51) व बेन कटिंग की ताबड़तोड़ 36 रनों की बदौलत ने पेशावर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। कटिंग ने अपनी छोटी सी पारी में चार छक्के और एक चौका लगाया।
जवाब में ग्लैडिएटर्स की टीम की ओर से विल स्मीड ने 99 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन ही बना सकी और मुकाबला 24 रनों से हार गई।