ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग इस समय पाकिस्तान सुपर लीग के 7वें संस्करण में पेशावर जाल्मी की ओर से खेल रहे हैं। शुक्रवार को पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान ऐसी घटना घटी कि पेशावर के बल्लेबाज बेन कटिंग की पत्नी एरिन हॉलैंड का रिएक्शन अब वायरल हो रहा है।
दरअसल, पेशावर की पारी के 14वें ओवर में मोहम्मद नबी ने बेन कटिंग को गेंद डाली। यह गेंद कटिंग के पैड से लगी और उसी समय गलती से विकेटकीपर कामरान अकमल के हाथों से विकेट के बेल्स गिर गए। कई लोगों ने सोचा कि गेंद स्टंप पर जा लगी है। लेकिन कुछ सेकंड बाद कराची किंग्स के विकेटकीपर कामरान अकमल ने साफ किया कि बेल्स उनके हाथों से गिरे हैं।
एरिन हॉलैंड का रिएक्शन हो रहा वायरल
इस घटना के दौरान बेन कटिंग की पत्नी एरिन हॉलैंड यह सोचकर उदास हो गई कि उनके पति आउट हो गए। हालांकि जैसे ही उन्हें पता चला कि कटिंग नॉटआउट हैं औ अभी भी वह क्रीज पर हैं, उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई। उनका यह रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखिए वीडियो-
It’s alright, Erin 🤗 #HBLPSL7 l #LevelHai l #KKvPZ @erinvholland pic.twitter.com/Rorv0FGVcG
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 4, 2022
कटिंग ने 22 गेंदों में 24 रन बनाए
मैच में बेन कटिंग ने 22 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली, जिसमें एक छक्का भी शामिल था। उन्होंने पेशावर जाल्मी को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में मदद की, जिसके कारण टीम को अंत में जीत हासिल हुई। पीएसएल 2022 में पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 9 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई।
पेशावर जाल्मी को जीत के लिए खूब लड़ना पड़ा, क्योंकि कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 90 रनों की पारी खेलते हुए अंत तक संघर्ष किया, लेकिन मोहम्मद उमर के तीन विकेट के स्पैल ने पेशावर के लिए जीत सुनिश्चित की। कराची किंग्स अब तक अपने सभी चार मैच हार चुकी है और फिलहाल टूर्नामेंट में उसके लिए आगे की राह आसान नहीं होगी।