in

बेन स्टोक्स के एशेज में खेलने पर संशय, उंगली की दूसरी बार हुई सर्जरी

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की दूसरी बार उंगली की सर्जरी हुई है।

Ben Stokes
Ben Stokes ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की दूसरी बार उंगली की सर्जरी हुई है। दरअसल, आईपीएल के पहले चरण के दौरान उनको तर्जनी उंगली में चोट आई थी, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी। हालांकि अब दूसरी सर्जरी के बाद उनके एशेज सीरीज में खेलने की संभावना पर आशंका जताई जा रही है। इससे पहले बेन स्टोक्स ने मेंटल हेल्थ का हवाला देते हुए क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया था। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज और मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में भी हिस्सा नहीं लिया।

सोमवार को हुई दूसरी सर्जरी

ईसीबी यूएई में होने वाले आईसीसी टी 20 विश्व कप के बाद की एशेज सीरीज के लिए बेन स्टोक्स के खेलने को लेकर आशावादी था, लेकिन हाल ही में उनकी उंगली की सर्जरी के कारण एशेज सीरीज में उनके खेलने पर संदेह है।
डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में पहली सर्जरी करने वाले लीड स्थित सलाहकार डौग कैंपबेल ने सोमवार को स्टोक्स की दूसरी सर्जरी की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे स्टोक्स की उंगली तेजी से ठीक होगी और उन्हें दर्द से भी राहत मिलेगी।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया शेयर

इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने बुधवार 5 अक्टूबर को अपनी पत्नी के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनकी तर्जनी उंगुली पर पट्टी बंधी है। जून में बेन स्टोक्स काउंटी टीम डरहम के लिए टी 20 ब्लास्ट में खेले। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का कप्तान भी नामित किया गया, जिसमें उन्होंने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से जीत के लिए टीम का नेतृत्व किया।

वहीं इंग्लैंड की टीम ने एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने पर सहमति दे दी है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में कोविड प्रोटोकाल को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि अब खबर है कि जो रूट की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी।

MSK Prasad ( Image Credit: Twitter)

भारतीय टी20 विश्व कप टीम में तेज गेंदबाज की कमी : एमएसके प्रसाद

Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

EPL 2021 : ग्लेडियेटर्स पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची पोखरा राइनो