Advertisment

जो रूट ने भारत के साथ टेस्ट मैच और टीम की आगामी श्रृंखला पर कप्तान बेन स्टोक्स को लेकर कही ये बात

जो रूट ने कहा कि भारत के साथ होने वाले टेस्ट मैच में कप्तान बेन स्टोक्स ने विशेष योजनाएं बनाई होंगी। हम भारत के सामने उसी मानसिकता से जीतेंगे

author-image
Manoj Kumar
New Update
जो रूट ने भारत के साथ टेस्ट मैच और टीम की आगामी श्रृंखला पर कप्तान बेन स्टोक्स को लेकर कही ये बात

इंग्लैंड ने हाल ही में कीवी टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है, जिसके चलते इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों का मनोबल बहुत बढ़ गया है। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने कप्तान बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के साथ होने वाले टेस्ट मैच और हमारी टीम की आगामी श्रृंखला पर बेन स्टोक्स ने निश्चित रूप से विशेष योजनाएं बनाई होंगी। वहीं स्टोक्स ने कीवी टीम पर क्लीन स्वीप का श्रेय टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम को दिया है।

Advertisment

स्टोक्स ने टीम को लेकर कही ये बात 

स्टोक्स का मानना है कि यह जीत बहुत सराहनीय है और जिस तरह का प्रदर्शन उनकी टीम ने दिखाया उस हिसाब से उन्होंने टेस्ट मैचों में सभी टीम के लिए एक स्तर निर्धारित कर दिया है। स्टोक्स ने कहा कि, "मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच और स्टुअर्ट ब्रॉड ने टीम में मुख्य भूमिका निभाई है। हमने ऐसी टीम बनाई थी जो किसी भी परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम है।"

भारत के साथ मैच पर स्टोक्स और जो रूट की राय 

Advertisment

जो रूट ने भी बेन स्टोक्स  के कप्तानी पर जवाब देते हुए कहा कि, "बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम के लिए जरूर कुछ योजना बनाई होगी, इसके साथ भी वह आगामी शृंखला पर भी ध्यान दे रहे होंगे।" रूट कीवी टीम के साथ हुए टेस्ट श्रृंखला के प्लेयर ऑफ द सीरीज हैं।

गौरतलब है कि जो रूट का प्रदर्शन इस टेस्ट श्रृंखला में बेहतरीन रहा है। 3 टेस्ट मैचों में रूट के बल्ले से 396 रनों की  बरसात हुई। उन्होंने मुश्किल समय में इंग्लैंड के लिए अच्छी बल्लेबाजी की और इसका नतीजा सामने है। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को 296 रनों का लक्ष्य मिला था। इसे इंग्लिश टीम ने 3 विकेट पर हासिल कर लिया। इस तरह इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

स्टोक्स का मानना है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड से अलग है लेकिन वह उसी योजना के साथ जाना चाहेंगे जिसपर चलकर उन्होंने न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप किया है। स्टोक्स ने कहा कि, "भारत एक दूसरी तरह का प्रतिद्वंदी है, लेकिन मैं और मेरी टीम उसी मानसिकता और योजना के साथ टीम में उतरेंगे जिस योजना के साथ हमने कीवी टीम पर जीत हासिल की।" स्टोक्स ने आगे कहा, “विपक्षी टीम बदलने के बावजूद, हम अभी भी वही मानसिकता रखने जा रहे हैं।”

Test cricket General News England India tour of England 2022 Ben Stokes Joe Root England vs New Zealand 2022