इंग्लैंड ने हाल ही में कीवी टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है, जिसके चलते इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों का मनोबल बहुत बढ़ गया है। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने कप्तान बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के साथ होने वाले टेस्ट मैच और हमारी टीम की आगामी श्रृंखला पर बेन स्टोक्स ने निश्चित रूप से विशेष योजनाएं बनाई होंगी। वहीं स्टोक्स ने कीवी टीम पर क्लीन स्वीप का श्रेय टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम को दिया है।
स्टोक्स ने टीम को लेकर कही ये बात
स्टोक्स का मानना है कि यह जीत बहुत सराहनीय है और जिस तरह का प्रदर्शन उनकी टीम ने दिखाया उस हिसाब से उन्होंने टेस्ट मैचों में सभी टीम के लिए एक स्तर निर्धारित कर दिया है। स्टोक्स ने कहा कि, "मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच और स्टुअर्ट ब्रॉड ने टीम में मुख्य भूमिका निभाई है। हमने ऐसी टीम बनाई थी जो किसी भी परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम है।"
भारत के साथ मैच पर स्टोक्स और जो रूट की राय
जो रूट ने भी बेन स्टोक्स के कप्तानी पर जवाब देते हुए कहा कि, "बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम के लिए जरूर कुछ योजना बनाई होगी, इसके साथ भी वह आगामी शृंखला पर भी ध्यान दे रहे होंगे।" रूट कीवी टीम के साथ हुए टेस्ट श्रृंखला के प्लेयर ऑफ द सीरीज हैं।
गौरतलब है कि जो रूट का प्रदर्शन इस टेस्ट श्रृंखला में बेहतरीन रहा है। 3 टेस्ट मैचों में रूट के बल्ले से 396 रनों की बरसात हुई। उन्होंने मुश्किल समय में इंग्लैंड के लिए अच्छी बल्लेबाजी की और इसका नतीजा सामने है। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को 296 रनों का लक्ष्य मिला था। इसे इंग्लिश टीम ने 3 विकेट पर हासिल कर लिया। इस तरह इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
स्टोक्स का मानना है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड से अलग है लेकिन वह उसी योजना के साथ जाना चाहेंगे जिसपर चलकर उन्होंने न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप किया है। स्टोक्स ने कहा कि, "भारत एक दूसरी तरह का प्रतिद्वंदी है, लेकिन मैं और मेरी टीम उसी मानसिकता और योजना के साथ टीम में उतरेंगे जिस योजना के साथ हमने कीवी टीम पर जीत हासिल की।" स्टोक्स ने आगे कहा, “विपक्षी टीम बदलने के बावजूद, हम अभी भी वही मानसिकता रखने जा रहे हैं।”