IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड मौजूदा 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को एडिलेड में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में दोनों टीमें वर्तमान में क्रमशः नंबर 1 और नंबर 2 स्थान पर हैं और टॉप पर बनी दोनों टीमों के बीच कल का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है जो आपकी धड़कने बढ़ा देगा।
हालांकि, इस मेगा-क्लैश से पहले, इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने फाइनल मुकाबले में भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने की संभावना पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।
प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल को लेकर काफी बातें चल रही हैं लेकिन गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड ही जीतेगी।
उन्होंने कहा कि, " भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल में? आप लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर होगी, है ना? लेकिन हम यहां गुरुवार को यह मुकाबला जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।"
IND vs ENG : भारत को इंग्लैंड ने साल 2019 में किया था निराश
सेमीफाइनल से पहले 'अंडरडॉग' टैग पर टिप्पणी करते हुए स्टोक्स ने कहा कि हमारी टीम भारत और उनके खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय खुद पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि, इंग्लैंड ने साल 2019 एकदिवसीय वर्ल्ड कप के दौरान भारत को अहम मुकाबले में हराया था। उस मैच से प्रेरणा लेने की बात करते हुए स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड सेमीफाइनल में भी इसी मानसिकता के साथ मैदान में उतरेगा।
मौजूदा वर्ल्ड कप में शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद स्टोक्स ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में वापसी के कुछ संकेत दिखाए थे। उन्होंने 36 गेंदों में 42 रन बनाकर अपनी टीम को एक मुश्किल समय में जीत दिलाने में योगदान दिया था। बेन स्टोक्स पर एक बार फिर सबकी निगाहें होंगी जब वह भारत के खिलाफ गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगे।
गौरतलब है कि आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के पहले मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत और इंग्लैंड में से कौन सी टीम फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला करेगी। फैंस उम्मीद कर रहे हैं की वह भारत हो ताकि फाइनल में एक हाई वोल्टेज मैच देखने को मिले।