Advertisment

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान नियुक्त, लेंगे जो रूट की जगह

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स को इंग्लैंड मेन्स टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। वह जो रूट की जगह लेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ben Stokes

Ben Stokes ( Image Credit: Twitter)

ईसीबी ने बेन स्टोक्स को इंग्लैंड मेन्स टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। वह इंग्लैंड के 81वें कप्तान होंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रबंध निदेशक रॉब की की सिफारिश के बाद नियुक्ति को मंजूरी दी। इससे पहले जो रूट ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

Advertisment

बता दें कि इंग्लैंड टीम का पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। जो रूट की अगुवाई में इंग्लैंड टेस्ट टीम पिछले 6 टेस्ट सीरीज में से एक भी सीरीज नहीं जीत सकी है। उन्हें श्रीलंका, भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के हाथों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।

वहीं एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ही क्रिस सिल्वरवुड को मुख्य कोच पद से हटा दिया गया और हाल ही में जो रूट ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स को अगला टेस्ट कप्तान माना जा रहा था। अब इस पर आधिकारिक मुहर लग गई है।

टेस्ट कप्तानी बनने पर स्टोक्स ने जताई खुशी

Advertisment

स्टोक्स के कप्तान नियुक्त होने पर इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, मुझे बेन को टेस्ट कप्तान की भूमिका की पेशकश करने में कोई हिचकिचाहट नहीं थी। उनके पास वह मानसिकता और दृष्टिकोण है, जिसके द्वारा हम टीम को लाल गेंद वाले क्रिकेट में आगे ले जाना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि उन्होंने इस पद को स्वीकार किया है। वह अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। वह पूरी तरह से इस अवसर के हकदार हैं।

इंग्लैंड मेन्स टीम का टेस्ट कप्तान नियुक्त होने पर बेन स्टोक्स ने कहा, मैं इंग्लैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह एक वास्तविक विशेषाधिकार है और मैं इस सफर की शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं।

बेन स्टोक्स ने दिसंबर 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और अब तक 79 टेस्ट मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है। फरवरी 2017 में उन्हें उप-कप्तान बनाया गया था और 2020 में रूट के अपने दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान अनुपस्थित रहने पर उन्होंने टीम की कमान संभाली। स्टोक्स ने टेस्ट में 35.89 की औसत से 5061 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंद के साथ 174 विकेट लिए हैं। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं।

Test cricket Cricket News General News England Ben Stokes