पाकिस्तान की टीम इंटरनेशनल-20 कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने सुपर-12 में खेले तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है और इसके साथ ही वह ग्रुप-2 में शीर्ष पर काबिज है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम ने भी टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है। इंग्लैंड ने अपने खेले गये दोनों मुकाबले जीते हैं। इस बीच इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने दोनों टीमों को लेकर एक भविष्यवाणी की है।
बेन स्टोक्स ने किया ट्वीट
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड और पाकिस्तान टीम की लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए भविष्यवाणी की कि इंटरनेशनल टी-20 कप के फाइनल में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी। बेन स्टोक्स ने ट्विटर पर लिखा, क्या पाकिस्तान और इंग्लैंड टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेंगे। बेन स्टोक्स ने ट्वीट किया, "इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान फाइनल ???"।
England vs Pakistan Final ???
— Ben Stokes (@benstokes38) October 29, 2021
शुक्रवार 29 अक्टूबर को पाकिस्तान ने सुपर-12 चरण के अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 147 रन खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान ने आसिफ अली के 7 गेंदों में नाबाद 25 रन की विस्फोटक पारी की मदद से 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने सुपर-12 के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया। बांग्लादेश ने पहले 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना सकी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जेसन रॉय की 38 गेंदों में 61 रन की पारी की बदौलत 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य पा लिया।
दोनों टीमें एक-एक बार जीत चुकी हैं खिताब
पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों पहले ही एक बार यह इंटरनेशनल टी-20 टूर्नामेंट जीत चुके हैं। पाकिस्तान जहां टूर्नामेंट के 2009 संस्करण में चैंपियन बना, वहीं इंग्लैंड ने 2010 में यह खिताब जीता।
इंग्लैंड की टीम अपना अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। जबकि पाकिस्तान सुपर 12 के अपने चौथे मैच में 2 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ खेलेगा।