Advertisment

स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास पर चीख-चीखकर रोए बेन स्टोक्स!, फैंस बोले 'इतना तो लोग बहन की विदाई पर....'

द ओवल में खेले जा रहे ऐतिहासिक एशेज सीरीज के तीसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ben Stokes and Stuart Broad

Ben Stokes and Stuart Broad

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान में  27 जुलाई से खेला जा रहा है। आखिरी और निर्णायक टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 384 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए है।

Advertisment

इसके साथ ही सीरीज में पहले से ही 2-1 की बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलिया, एशेज सीरीज 3-1 से अपने नाम करने के नजदीक पहुंच गई है। इस बीच दिग्गज इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास के ऐलान के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रॉड के साथ अपनी की एक तस्वीर शेयर की हैं जो जमकर वायरल हो रही है।

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास पर इमोशनल हुए बेन स्टोक्स

द ओवल में खेले जा रहे ऐतिहासिक एशेज सीरीज के तीसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला करते हुए कहा कि वो ओवल टेस्ट के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। ब्रॉड के इस फैसले से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस चौंक गए। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ब्रॉड के फैसले को स्वीकारते हुए उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देकर उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया।

Advertisment

इस बीच इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर " 1 लास्ट डांस" कैप्शन के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें स्टोक्स, तेज गेंदबाज ब्रॉड को गले लगाकर रोते नजर आ रहे हैं। इनके साथ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी दिख रहे हैं। बेन स्टोक्स को इस तरह इमोशनल देख फैंस ने तस्वीर पर कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

वहीं द ओवल में जारी मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक 85 रनों की शानदार पारी की मदद से बोर्ड पर 283 रन लगाने पर कामयाब रही थी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 295 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो की 78 रनों की पारी के मदद से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 385 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन का खेले खत्म होने तक बिना विकेट खोए 135 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही हैं।

यहां देखिए वायरल तस्वीर

Advertisment

 

 

Test cricket Australia Cricket News England Stuart Broad Ben Stokes Ashes 2023