"तुमसे अच्छा तो गली के लोफड़-लफाड़े खेलते हैं" दिल्ली की लगातार दूसरी हार पर भड़के फैंस

गुजरात की टीम ने शुरुआती झटकों के बावजूद मुकाबले को 6 विकेट से जीता और टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

author-image
Manoj Kumar
New Update
गुजरात दिल्ली

इंडियन टी-20 लीग 2023 का 7 वां मुकाबला दिल्ली और गुजरात के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। यह मैच दिल्ली टीम के होमग्राउंड में खेला गया लेकिन दिल्ली अपने घर में ही ढह गई। गुजरात ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले  बल्लेबाजी करने का अवसर दिया, जिसमें टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 162 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने शुरुआती झटकों के बावजूद मुकाबले को 6 विकेट से जीता और टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। यह हार दिल्ली की लगातार दूसरी हार थी।

Advertisment

दिल्ली की बल्लेबाजी में नहीं दिख रहा स्पार्क

टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने उतरे वॉर्नर और पृथ्वी शॉ के बीच केवल 29 रनों की साझेदारी देखने को मिली। पृथ्वी शॉ दूसरे मैच में भी खराब क्रिकेट खेलकर वापस लौटे और उन्होंने फैंस को काफी निराश किया। उन्होंने 5 गेंदों में केवल 7 रन बनाए। इसके बाद टीम ने मिचेल मार्श का विकेट खोया, वह दिल्ली के लिए केवल 4 रन का ही योगदान दे सके।

फिर वॉर्नर ने सरफराज खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की लेकिन 9 वें ओवर में टीम को वॉर्नर और राईली रूसो के रूप में दोहरा झटका लगा। वॉर्नर 32 गेंदों में 37 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए और अगले ही गेंद पर राईली रूसी गोल्डन डक पर आउट हुए।

Advertisment

इसके बाद डेब्यू कर रहे अभिषेक पोरेल ने 11 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 2 छक्के लगाकर 20 रन जड़े। फिर सरफराज खान 34 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। उस वक्त टीम का टोटल स्कोर 130 रन ही था लेकिन अक्षर पटेल के 22 गेंदों में 36 रनों की पारी के बदौलत दिल्ली 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बना पाई। गुजरात की तरफ से राशिद खान और मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3-3  विकेट झटके

साई सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी ने टीम को दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 6 ओवर के अंदर ही 54 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी। रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल और हार्दिक पांडया क्रमशः 14, 14 और 5 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद गुजरात ने जोशुआ लिटल की जगह विजय शंकर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एंट्री दिलाई। विजय आउट होने से पहले 23 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए जिसमें उन्होंने चौथे विकेट के लिए साई के साथ मिलकर अहम 53 रनों की साझेदारी बनाई।

Advertisment

विजय शंकर के आउट होते ही डेविड मिलर साई सुदर्शन का साथ देने आए और दोनों ने मिलकर दिल्ली को नाकों चने चबवा दिया। मात्र 18.1 ओवर में ही गुजरात ने मुकाबला अपने नाम किया और 6 विकेट से जीत दर्ज की। डेविड मिलर ने 16 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए तो वहीं साई सुदर्शन के बल्ले से कमाल का अर्धशतक निकला, उन्होंने 48 गेंदों में 62 रन बनाए।

इस जीत के बाद फैंस का रिएक्शन देखने लायक है

 

 

Cricket News General News Hardik Pandya INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Delhi