/sky247-hindi/media/post_banners/TS40An17VBgN1NcZaCqK.jpg)
ऋषभ पंत ईशा नेगी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत भयानक एक्सीडेंट से गुजरने के बाद अब फिर रिकवरी की तरफ बढ़ रहे हैं। पंत की हेल्थ की रिकवरी काफी तेजी से हो रही है और उन्हें हाल ही में कोकिलाबेन अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
बता दें कि, 25 वर्षीय यह स्टार प्लेयर 30 दिसंबर को हुए भीषण हादसे के बाद से अस्पताल में था। लेकिन एक महीना अस्पताल में बिताने के बाद अब पंत घर पर हैं।
ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
ऋषभ पंत ने 10 फरवरी की शाम अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए पंत ने कैप्शन में लिखा है, ‘एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर की ओर।’
पंत को पैर में पट्टी लगी हुई है और बैसाखी के सहारे धीरे-धीरे चलने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, उनके इस पोस्ट पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड ने भी एक कमेंट किया है जो काफी वायरल हो रहा है और फैंस उसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
पंत की कथित गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने उनके ऊपर प्यार लुटाया है और संदेश दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'फाइटर।'
इसपर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, आइए देखें
/sky247-hindi/media/post_attachments/Q76anlloPRuNaGfl9rFO.jpg)
/sky247-hindi/media/post_attachments/gV7HOuJrm5qt9I0AsUqT.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/tFjJffiDEMGgxXXN9CUP.png)
/sky247-hindi/media/post_attachments/Xsn1vrHd8Smvfh6Fr341.png)
अगले महीने दोबारा अस्पताल जाएंगे ऋषभ पंत
आपको बता दें कि पंत को अगले महीने फिर से अस्पताल जाना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके दाहिने घुटने में फटे एसीएल की दूसरी सर्जरी होगी। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुए हादसे में पंत के दाहिने घुटने के तीनों लिगमेंट टूट गए। डॉ दिनशॉ पर्दीवाला और उनकी टीम ने तीन घंटे की सर्जरी में पंत के पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगमेंट और मेडियल कोलेटरल लिगामेंट को सफलतापूर्वक ठीक किया। लेकिन उन्हें एक महीने में अपने ACL के लिए और सर्जरी की आवश्यकता होगी।
पंत कब वापसी करेंगे?
पंत की क्रिकेट के मैदान पर वापसी उनके रिहैब पर निर्भर करती है। दूसरी सर्जरी के बाद पंत को पूरी तरह ठीक होने में करीब 4-5 महीने लगेंगे। इसके बाद वह अपना रिहैबिलिटेशन और ट्रेनिंग शुरू करेंगे। पूर्ण अभ्यास को फिर से शुरू करने के लिए फिट होने में और 2 महीने लगेंगे।
उनका रिकवरी टाइमलाइन अक्टूबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पहले वापस आना लगभग असंभव बना देगा। यानि वह इस साल वापसी नहीं करेंगे।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)