Advertisment

'भाई आग मू* रहा है' जयदेव उनादकट ने किया ऐसा कारनामा की फैंस रिएक्शन देने से नहीं हट रहे पीछे

जयदेव उनादकट के इस कारनामे ने उन्हें रणजी मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक हासिल करने वाला पहला गेंदबाज बना दिया। स्वाभाविक रूप से...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Javdev Unadkat जयदेव उनादकट ( Image Credit: Twitter)

Javdev Unadkat ( Image Credit: Twitter)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का अब तक का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। एक समय था जब वह सबसे अधिक भुगतान पाने वाले गेंदबाजों में से एक थे, लेकिन दूसरी तरफ वह राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए अब तक संघर्ष कर रहे हैं। 

वहीं, अवसरों की कमी से निराश जयदेव उनादकट ने ट्वीट किया था कि, "डीयर रेड बॉल, कृप्या मुझे एक और मौका दें..मैं आपको गर्व महसूस कराऊंगा, वादा करता हूं!"

यह भी पढ़ें: तीन भारतीय खिलाड़ी जिसे पूरी टी-20 सीरीज के दौरान हार्दिक पांड्या करेंगे नजरअंदाज

उसके बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को उनके बेहतरीन घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में वापस लाया गया। उनादकट ने 97 प्रथम श्रेणी मैचों में 356 विकेट लिए हैं। साथ ही, उन्होंने 116 लिस्ट ए मैचों में 168 विकेट भी लिए हैं। जहां तक ​​टी-20 की बात है, उनके विकेटों की संख्या 170 मैचों में 210 है।

जयदेव उनादकट बल्लेबाजों पर बरसा रहे कहर

हालाँकि, राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से जयदेव उनादकट के आत्मविश्वास को बढ़ावा मिला है और वह रणजी बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं। वर्तमान में 31 वर्षीय जयदेव उनादकट दिल्ली के खिलाफ खेल रहे हैं और दिल्ली के बल्लेबाजों पर आग के गोले की तरह गेंद फेंक रहे हैं।

मैच के पहले ओवर में ही उनादकट ने आखिरी तीन गेंदों पर ध्रुव शौरी, वैभव रावल और यश ढुल को आउट कर एक यादगार और शानदार हैट्रिक ली। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में अपने 6 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 6 विकेट लिए हैं।

फैंस ने जमकर की तारीफ

उनादकट के इस कारनामे ने उन्हें रणजी मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक हासिल करने वाला पहला गेंदबाज बना दिया। स्वाभाविक रूप से, रणजी ट्रॉफी मैच में उनादकट के बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल से फैंस काफी प्रभावित हुए हैं।

नीरन कार्णिक नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि, “जयदेव उनादकट ने अभी-अभी दिल्ली की बल्लेबाजी लाइनअप को तबाह कर दिया है..टीम के 7 विकेट 10 के स्कोर पर गिरे हैं, उनमें से छह उनादकट ने खुद लिए, जिसमें पहला ओवर हैट्रिक भी शामिल है!"

वहीं, कई फैंस उनादकट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम में शामिल करने के लिए भी कह रहे हैं।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

 

Cricket News General News Delhi Jaydev Unatkat