पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। पूरे मैच के दौरान इंग्लैंड का आक्रामक रुख मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के खिलाफ काम नहीं आया। लेकिन इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने उसी आक्रामकता के साथ खेलने की बात कही है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमने अपनी शैली में क्रिकेट खेला, जो खेल को आगे ले जाने की कोशिश करना है। मुझे लगा कि ऑस्ट्रेलिया भी अपनी शैली में खेलकर खुश है, जिससे उसे अंत में सफलता मिली। मुझे यकीन है कि वे पूरी सीरीज के दौरान इसी रणनीति को जारी रखेंगे। मुझे लगता है कि यह काफी दिलचस्प सीरीज होने वाली है।
यह खेल का नेचर है- ब्रैंडन मैकुलम
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि जाहिर तौर हर कोई खेल जीतना पसंद करेगा, यह खेल की प्रकृति है। लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने खेला, इसने हमारी खेल शैली को भी मान्य किया है। अगर हमें थोड़ी सी मदद मिलती तो शायद परिणाम कुछ और होते। उन्होंने यह भी दावा किया कि लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम और अधिक आक्रामकता के साथ खेलेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों में जो घटित हुआ उसे समझने के लिए दोनों टीमों को थोड़ा समय मिला है। हो सकता है कि इस दौरान कुछ चीजों में थोड़ा बदलाव किया जाए। लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे उसी शैली में खेलेंगे और हम भी वैसे ही खेलेंगे।
मैकुलम ने कहा कि मुझे यकीन है कि वे हर तरह से उसी रणनीति पर कायम रहेंगे, जो मुझे लगता है कि बहुत अच्छा है क्योंकि हम थोड़ा और अधिक प्रयास करेंगे। मुझे लड़कों पर गर्व है। कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई, लेकिन यह खेल का नेचर है। कप्तान और मुझे दृढ़ विश्वास है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन
Bhai Style marte marte out of fashion chala gaya overconfidence se declare kar dia isne australia ko Paxtan samjh lia ta 😂😂
— Virat Kohli Fan Club 🏏 (@vkfanclub007) June 21, 2023
McCullum's words perfectly capture the Kiwi approach to cricket - fearless and aggressive. It's great to see them staying true to their style and reaping the rewards. Check my homepage plz
— Hortencia_Jaramillo (@HortenciaJ34215) June 21, 2023
I like the bazball approach of the eng team...it makes matches more interesting...
— rahul sahu (@RahulSa70805954) June 21, 2023
Viru played the so called Bazball long ago. 🇮🇳
— rombanallaver (@rombanallaver) June 21, 2023
Full support to Bazball 🔥🔥
— Vikas Yadav 🇮🇳 (@imvikasyadav_) June 21, 2023
"W" approach
— :( (@ajdjdhsuhs) June 21, 2023
Keep loosing and brag about bazzball
— virat the king kohli (@Shubham66540516) June 21, 2023
It could easily have been a draw. Well done Bazball
— The Cricket Statistician (@CricketSatire) June 21, 2023
Good you should not change the way your just losing one matc.
— riya sharma (@riyasha96252977) June 21, 2023