वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जा रहा है। पहले दिन दिन शुरुआती झटके के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की वापसी की थी और स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के बदौलत 300 रनों का आंकड़ा पूरा किया था। इसके बाद दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजी ने कमाल की वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 469 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।
हालांकि, भारत अपनी पहली पारी में पूरी तरह फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौटे। वहीं, तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की पारी ने टीम इंडिया को मैच में कुछ हद तक बनाए रखा। लेकिन रहाणे के आउट होने के बाद तीसरे दिन भारतीय पारी लड़खड़ा गई और 300 रनों का आंकड़ा भी पूरी नहीं कर पाई।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरुआती झटके लगने के बाद कैरी और स्टार्क के बीच हुई साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर पारी घोषित की। एलेक्स कैरी (66 रन) पर नाबाद रहे। वहीं मिचेल स्टार्क ने 41 रनों की पारी खेल बड़ा योगदान दिया। 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे दिन के अंत में 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। अब भारत को जीत के लिए 97 ओवरों में 280 रनों की जरूरत है।
रोहित शर्मा एक बार फिर नहीं कर पाए खुद को साबित
कप्तान रोहित शर्मा पहली पारी में महज 15 रनों पर विकेट गंवा बैठे थे। लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आए, लेकिन अच्छी शुरूआत करने के बावजूद रोहित 60 गेंदो में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेलकर नाथन लियोन का शिकार हुए।
शुभमन गिल हुए सुपर फ्लॉप
वहीं शुभमन गिल एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौटते दिखे। शुभमन गिल पहली पारी में 13 रन पर स्कॉट बोलैंड के हाथों विकेट गंवा बैठे थे। दूसरी पारी में भी शुभमन गिल 18 रन पर स्कॉट बोलैंड के हाथों आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा 27 रन पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के हाथों विकेट गंवा बैठे।
विराट कोहली बचे हैं भारत की आखिरी उम्मीद
विराट कोहली पहली पारी में 14 रन पर मिचेल स्टार्क के हाथों आउट हो गए थे। लेकिन रन चेज में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए इस वक्त संकटमोचक बने हुए हैं। चौथे दिन के अंत तक विराट कोहली ने 60 गेंदो में 7 चौकों की मदद से 44 रन बना लिए हैं।
वहीं अजिंक्य रहाणे जिन्होंने पहली पारी में शानदार पारी खेली थी। 59 गेंदों में 20 रनों पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है। चौथे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पांचवे दिन की शुरूआत से ही शानदार खेल बरकरार रखना चाहेंगे।
चौथे दिन के अंत के बाद कुछ ऐसा है फैंस का रिएक्शन
People who calling him chokli during IPL are now begging Kohli to save India
— Aarav (@sigma__male_) June 10, 2023
Virat & Rahane tomorrow entire day🔥 pic.twitter.com/YkRfbrp0wK
— Tweeting Quarantino (@rohitadhikari92) June 10, 2023
Test Cricket At its best. This Final was never going to be Easy. What a fight back team is doing.
— Abhay (@abhaysrivastavv) June 10, 2023
India bas 1st season mein koi wicket na khoye kal, to maza aa jayega
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) June 10, 2023
Abb neend ache se aayegi lekin Rohit aur pujara abhi bhi rhte toh alg hi maza tha 😬
— Mwlii'K (@ashiim9lik) June 10, 2023
Kohli will score a century tomorrow
— Haque 🇧🇩 (@midtownndriverr) June 10, 2023