'कमरिया करे लपा लप', इंडियन टी-20 लीग के प्रोमो में रोहित शर्मा के फनी मूव्स देख रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

प्रोमो वीडियो में भारतीय कप्तान फनी मूव्स करते हुए दिख रहे हैं, जिसको लेकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग का 2023 संस्करण जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने कमर कस लिया है। मुंबई फ्रेंचाइजी का पिछला सीजन बेहद खराब खराब गुजरा था। इसलिए, रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई आगामी संस्करण में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।

Advertisment

बहरहाल, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 2-1 से जीत दर्ज की। अब भारतीय टीम रोहित के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। हालांकि, पहले वनडे मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे।

इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वह इंडियन टी-20 लीग के एक प्रोमो में नजर आ रहे हैं। वीडियो में भारतीय कप्तान अलग-अलग मूव्स करते हुए दिख रहे हैं। फैन्स ने सोशल मीडिया पर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और मीम्स शेयर किए।

ट्विटर पर आईं कुछ इस प्रकार की प्रतिक्रियाएं

अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वे सीरीज के रिजल्ट से खुश है, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में वह बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।

उन्होंने आगे कहा कि टेस्ट मैच बहुत कठिन क्रिकेट है और यह आसान नहीं है। मुझे पता है कि मैंने अपने लिए किस तरह का बेंचमार्क सेट किया है। मैंने रिकॉर्ड्स एक तरफ रख दिए। हमें सीरीज से वह नतीजा मिला जो हम चाहते थे। लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से बेहतर कर सकता था।

उन्होंने कहा, हम जानते थे कि सीरीज में अच्छी शुरुआत करना कितना जरूरी है। दिल्ली टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिस पर मुझे बहुत गर्व है। हम उस मैच में पीछे थे, लेकिन हमने उस स्थिति से वापसी करने के लिए काफी जज्बा दिखाया। इंदौर में हम दबाव में आ गए और मैच हार गए। खिलाड़ियों ने सीरीज के दौरान जिम्मेदारी ली और टीम को परेशानी से बाहर निकाला।

बता दें कि रोहित ने नागपुर में शतक के साथ सीरीज की शुरुआत की। लेकिन, उसके बाद वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने सीरीज की छह पारियों में 242 रन बनाए।

Advertisment
Indian Premier League General News India Australia Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Test cricket Rohit Sharma IND vs AUS India vs Australia 2023