Advertisment

‘भाई क्या पिच है ये??’, रावलपिंडी की पिच देख फैन्स ने पीसीबी को जमकर लताड़ा

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Zak Crawley-Ben Duckett (Source: Twitter)

Zak Crawley-Ben Duckett (Source: Twitter)

पाकिस्तान इस वक्त तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Advertisment

कप्तान के इस फैसले को सलामी बल्लेबाजों जैक क्राउली और बेन डकेट ने सही साबित किया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले दिन के पहले सत्र में तेजी से रन बटोरे। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देखकर दर्शक और फैन्स भी हैरान रह गए।

बेअसर रहे पाकिस्तानी गेंदबाज

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान गेंदबाजी पूरी तरह बेअसर दिखाई दी। वे इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे। रावलपिंडी के विकेट से भी गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिली। जो विकेट टेस्ट मैच के लिए तैयार किया गया, वह बिल्कुल सपाट दिख रहा और बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं।

Advertisment

पहले ही दिन जैक क्राउली और बेन डकेट ने शानदार पारियां खेली। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 35 ओवर में 227 रन बनाए लिए हैं। जैक क्राउली 106 गेंदों में 122 रन, जबकि बेन डकेट 109 गेंदों में 107 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

फैन्स के किए तरह-तरह के कमेंट्स

इस बीच इस तरह सपाट विकेट के लिए फैन्स ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लताड़ लगाई। फैन्स ने बोर्ड पर मैच को ड्रॉ कराने के लिए सपाट पिच तैयार करने का आरोप लगाया है।

Advertisment

एक फैन ने लिखा, 'पीसीबी सबसे बेवकूफ क्रिकेट बोर्ड है …. माने या मरें... सबसे खतरनाक टेस्ट टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में सपाट पिच बना रहे हैं...क्यों, इसका क्या लॉजिक है??? बस इसे ड्रा करने के लिए।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'यह टेस्ट मैच की पिच पाकिस्तान के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई है।'

यहां देखें ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

 

Test cricket Babar Azam Pakistan England Pakistan vs England 2022 PAK vs ENG Ben Stokes