Advertisment

EPL 2021: भैरहवा ग्लेडियेटर्स ने बिराटनगर वॉरियर्स पर दर्ज की 6 विकेट से जीत

बिराटनगर वॉरियर्स की पूरी टीम 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में ग्लेडियेटर्स ने 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 92 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Tamim Iqbal and Upul Tharanga. (Photo via Everest Premier League)

Tamim Iqbal and Upul Tharanga. (Photo via Everest Premier League)

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 के 8वें मैच में भैरहवा ग्लेडियेटर्स ने बिराटनगर वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया। ग्लेडियेटर्स की घातक गेंदबाजी के आगे बिराटनगर वॉरियर्स की पूरी टीम 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में भैरहवा ग्लेडियेटर्स 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 92 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भैरहवा के लिए उपुल थरंगा ने नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली।

Advertisment

बुधवार को एवरेस्ट प्रीमियर लीग में किर्तीपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये 8वें मैच में भैरहवा ग्लेडियेटर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके गेंदबाजों ने यह फैसला सही साबित करते हुए टीम को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिराटनगर वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज बिना खाता पवेलियन लौट गये। टीम को दूसरा झटका आसिफ शेख (11) के रूप में लगा। इसके बाद अनिल साह (11) भी जल्द ही आउट हो गये। दिलशान मुनविरा (25) रन बनाकर पवेलियन लौटे।

पूरी टीम 89 रन पर ऑल आउट

वॉरियर्स की ओर से कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका। टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। सिकंदर रजा (5) रन, करन केसी (0), सुमित महराजन (13) रन, सौरव खनाल (3) रन, प्रतीस जीसी (0), रामनरेश गिरी (1) रन बनाकर आउट हुए। बसंत रेग्मी (10) रन बनाकर नाबाद रहे। वॉरियर्स की पूरी टीम 17.4 ओवर में 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। भैरहवा ग्लेडियेटर्स की ओर से धम्मिका प्रसाद और आरिफ शेख ने 3-3 विकेट लिए। वहीं अविनाश बोहरा को 2 विकेट मिले, जबकि दुर्गेश गुप्ता और कृष्णा कार्की को 1-1 विकेट मिला।

Advertisment

भैरहवा ग्लेडियेटर्स ने की अच्छी शुरुआत

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भैरहवा ग्लेडियेटर्स ने अच्छी शुरुआत की। हालांकि टीम को 27 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। प्रदीप ऐरे (22) रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। हालांकि श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा एक तरफ से क्रीज पर डटे रहे।

उपुल थरंगा ने खेली बेहतरीन पारी

69 रन के स्कोर पर ग्लेडियेटर्स के दो विकेट गिरे। पहले रोहित पॉडेल (12) रन आउट हुए, फिर इसके बाद आरिफ शेख (0) आउट हो गये। इसके बाद उपुल थरंगा और शरद वेसावकर ने कोई और विकेट गिरने नहीं दिया और टीम को मुकाबले में 6 विकेट से जीत दिलाई। उपुल थरंगा ने नाबाद रहते हुए 35 गेंदों में 34 रन बनाये, जबकि शरद वेसावकर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। बिराटनगर वॉरियर्स की ओर से रामनरेश गिरी को दो विकेट मिले, जबकि करन केसी और बसंत रेग्मी को 1-1 विकेट मिले।

Cricket News General News Tamim Iqbal T20-2021 एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021