Advertisment

ईपीएल के पांचवें मैच में भैरहवा ग्लेडियेटर्स और चितवन टाइगर्स के बीच होगी टक्कर

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 के पांचवें मैच में सोमवार को भैरहवा ग्लेडियेटर्स और चितवन टाइगर्स के बीच पांचवा मुकाबला खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo via Getty Images)

(Photo via Getty Images)

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 के पांचवें मैच में सोमवार को भैरहवा ग्लेडियेटर्स और चितवन टाइगर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। सोमपाल की कप्तानी में चितवन टाइगर्स ने रविवार 26 सितंबर को अपने शुरुआती मुकाबले में बिराटनगर वॉरियर्स को दो विकेट से हरा दिया। अब उसकी नजर भैरहवा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ जीतने की होगी। वहीं ग्लेडियेटर्स ने रविवार को अपना पहला मैच पोखरा राइनो के खिलाफ खेला। हालांकि, बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया।

Advertisment

मैच जानकारी-

मैच नंबर- 5

स्थान- त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर, नेपाल

Advertisment

दिन और समय- 27 सितंबर सोमवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे

स्ट्रीमिंग- फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग

चितवन टाइगर्स-

Advertisment

एवरेस्ट प्रीमियर लीग (ईपीएल) के चौथे संस्करण में रविवार को चितवन टाइगर्स ने बिराटनगर वॉरियर्स को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में टाइगर्स के बल्लेबाज भीम शर्की ने ( 30) रन बनाये वहीं राजेश पुलमी ने नाबाद 43 रन बनाये। दोनों बल्लेबाज अच्छे फार्म में है और टीम को उम्मीद होगी कि वे ग्लेडियेटर्स के खिलाफ भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखें।

संभावित अंतिम एकादश-

ईशान पांडे, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), भीम शर्की, दिलीप नाथ, राजेश पुलमी, करीम जनत, सोमपाल कामी (कप्तान), सीक्कुगे प्रसन्ना, कमल सिंह, शहाब आलम, सागर ढकाल।

भैरहवा ग्लेडियेटर्स-

शरद वेसावकर की अगुवाई में ग्लेडियेटर्स ने रविवार को अपना पहला मैच पोखरा राइनो के खिलाफ खेला। लेकिन मैच में बारिश ने बाधा डाल दिया और मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। पहले फील्डिंग करने के बाद ग्लेडियेटर्स के गेंदबाजों ने अपने विरोधियों को जमने नहीं दिया।

अपने पहले मुकाबले में ही ग्लेडियेटर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दुर्गेश गुप्ता ने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए और तीन ओवर में एक मेडन भी फेंकी। धम्मिका प्रसाद, अविनाश बोहरा और तुल बहादुर थापा ने एक-एक विकेट लिया। मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद उम्मीद है कि ग्लेडियेटर्स का आत्मविश्वास ऊंचा होगा।

संभावित अंतिम एकादश-

आरिफ शेख, रोहित पौडेल, शरद वेसावकर (कप्तान), तमीम इकबाल, कुशल मल्ला, शर्विन मुनियांडी, उपुल थरंगा (विकेटकीपर), बिकाश अग्री, धम्मिका प्रसाद, दीपेश श्रेष्ठ, दुर्गेश गुप्ता,

Cricket News General News एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021