in

EPL 2021 : एलिमिनेटर मुकाबले में ग्लेडियेटर्स ने काठमांडू किंग्स XI को 16 रनों से हराया

दूसरे क्वालीफायर में ग्लेडियेटर्स का मुकाबला पोखरा राइनो के साथ होगा।

Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)
Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

एवरेस्ट प्रीमिलर लीग 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में भैरहवा ग्लेडियेटर्स ने काठमांडू किंग्स इलेवन को 16 रन से हरा दिया। अब ग्लेडियेटर्स का मुकाबला ईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में पोखरा राइनो के साथ होगा। ग्लेडियेटर्स की ओर से शरद वेसावकर ने 49 रनों की पारी खेली। इससे पहले ग्लेडियेटर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाये। जवाब में काठमांडू किंग्स इलेवन 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी।

नहीं चला तमीम इकबाल का बल्ला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भैरहवा ग्लेडियेटर्स की ओर से पारी की शुरुआत करने तमीत इकबाल और प्रदीप ऐरी क्रीज पर आये। तमीम इकबाल इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाये और 9 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं दूसरे छोर पर प्रदीप ऐरी लय में दिखे। तमीम इकबाल के आउट होने के बाद मैदान में आये उपुल थरंगा और प्रदीप ने मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। हालांकि टीम जब 73 रन के स्कोर पर पहुंची, तो ग्लेडियेटर्स को दूसरा झटका लगा। प्रदीप ऐरी 39 रन बनाकर आउट हुए।

शरद ने खेली 49 रनों की पारी

प्रदीप के आउट होने के बाद उपुल थरंगा भी ज्यादा टेर टिक नहीं सके और 35 रन बनाकर आउट हो गये। रोहित पॉडेल (1) भी जल्द पवेलियन लौट गये। कुशल मल्ला और शरद वेसावकर ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों पांचवे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। कुशल ने 32 रन और शरद ने 49 रन बनाये। वहीं आरिफ शेख 15 रन बनाकर रन आउट हुए। ग्लेडियेटर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाये। काठमांडू किंग्स के लिए संदीप लाछिमाने और अशन प्रियंजन ने दो-दो विकेट चटकाये।

रियान बर्ल हुए फेल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी काठमांडू किंग्स ने तेज शुरआत की और दोनों ओपनर बल्लेबाज अशन प्रियंजन व राजू रिजल ने तेजी से रन बटोरे। हालांकि 33 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट राजू रिजल (10) के रूप में गिरा। वहीं टूर्नामेंट में शानदार फार्म में चल रहे रियान बर्ल (0) आज जल्द ही पवेलियन लौट गये। इसके बाद अमित श्रेष्ठ और प्रियांजन ने 41 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। अमित श्रेष्ठ 19 रन बनाकर आउट हुए।

प्रियंजन ने संभाले रखा एक छोर

एक छोर से अशन प्रियंजन ने मोर्चा संभाले रखा और जनक प्रकाश के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि जनक प्रकाश 28 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद अमर रौतेला (5) भी पवेलियन लौट गये। जीत की ओर बढ़ रही काठमांडू किंग्स को 17वें ओवर में बड़ा झटका तब लगा, जब अशन प्रियंजन धम्मिका प्रसाद की गेंद पर बोल्ड हो गये। उनके आउट होने के बाद काठमांडू किंग्स की जीत की उम्मीदें धीरे-धीरे खत्म हो गयी और टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। इस तरह वह 16 रन से हार गई। ग्लेडियेटर्स के लिए धम्मिका प्रसाद, कुशल मल्ला और आरिफ शेख ने दो-दो विकेट लिए, जबकि दुर्गेश गुप्ता को 1 विकेट मिला।

australia vs england

एशेज सीरीज के लिए मजबूत टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे जो रूट : रिपोर्ट्स

Wasim Akram

तो इस वजह से वसीम अकरम पाकिस्तान टीम का कोच नहीं बनना चाहते !