Advertisment

EPL 2021 : एलिमिनेटर मुकाबले में ग्लेडियेटर्स ने काठमांडू किंग्स XI को 16 रनों से हराया

एवरेस्ट प्रीमिलर लीग 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में भैरहवा ग्लेडियेटर्स ने काठमांडू किंग्स इलेवन को 16 रन से हरा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

एवरेस्ट प्रीमिलर लीग 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में भैरहवा ग्लेडियेटर्स ने काठमांडू किंग्स इलेवन को 16 रन से हरा दिया। अब ग्लेडियेटर्स का मुकाबला ईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में पोखरा राइनो के साथ होगा। ग्लेडियेटर्स की ओर से शरद वेसावकर ने 49 रनों की पारी खेली। इससे पहले ग्लेडियेटर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाये। जवाब में काठमांडू किंग्स इलेवन 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी।

Advertisment

नहीं चला तमीम इकबाल का बल्ला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भैरहवा ग्लेडियेटर्स की ओर से पारी की शुरुआत करने तमीत इकबाल और प्रदीप ऐरी क्रीज पर आये। तमीम इकबाल इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाये और 9 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं दूसरे छोर पर प्रदीप ऐरी लय में दिखे। तमीम इकबाल के आउट होने के बाद मैदान में आये उपुल थरंगा और प्रदीप ने मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। हालांकि टीम जब 73 रन के स्कोर पर पहुंची, तो ग्लेडियेटर्स को दूसरा झटका लगा। प्रदीप ऐरी 39 रन बनाकर आउट हुए।

शरद ने खेली 49 रनों की पारी

Advertisment

प्रदीप के आउट होने के बाद उपुल थरंगा भी ज्यादा टेर टिक नहीं सके और 35 रन बनाकर आउट हो गये। रोहित पॉडेल (1) भी जल्द पवेलियन लौट गये। कुशल मल्ला और शरद वेसावकर ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों पांचवे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। कुशल ने 32 रन और शरद ने 49 रन बनाये। वहीं आरिफ शेख 15 रन बनाकर रन आउट हुए। ग्लेडियेटर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाये। काठमांडू किंग्स के लिए संदीप लाछिमाने और अशन प्रियंजन ने दो-दो विकेट चटकाये।

रियान बर्ल हुए फेल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी काठमांडू किंग्स ने तेज शुरआत की और दोनों ओपनर बल्लेबाज अशन प्रियंजन व राजू रिजल ने तेजी से रन बटोरे। हालांकि 33 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट राजू रिजल (10) के रूप में गिरा। वहीं टूर्नामेंट में शानदार फार्म में चल रहे रियान बर्ल (0) आज जल्द ही पवेलियन लौट गये। इसके बाद अमित श्रेष्ठ और प्रियांजन ने 41 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। अमित श्रेष्ठ 19 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisment

प्रियंजन ने संभाले रखा एक छोर

एक छोर से अशन प्रियंजन ने मोर्चा संभाले रखा और जनक प्रकाश के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि जनक प्रकाश 28 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद अमर रौतेला (5) भी पवेलियन लौट गये। जीत की ओर बढ़ रही काठमांडू किंग्स को 17वें ओवर में बड़ा झटका तब लगा, जब अशन प्रियंजन धम्मिका प्रसाद की गेंद पर बोल्ड हो गये। उनके आउट होने के बाद काठमांडू किंग्स की जीत की उम्मीदें धीरे-धीरे खत्म हो गयी और टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। इस तरह वह 16 रन से हार गई। ग्लेडियेटर्स के लिए धम्मिका प्रसाद, कुशल मल्ला और आरिफ शेख ने दो-दो विकेट लिए, जबकि दुर्गेश गुप्ता को 1 विकेट मिला।

Cricket News T20-2021 General News एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021