Advertisment

'भज्जी भाई सयाने हो गए हैं', हरभजन सिंह ने धोनी को चुना ऑल टाइम बेस्ट कप्तान तो फैन्स के आए कुछ ऐसे रिएक्शन

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को सभी प्रारूप में ऑल टाइम बेस्ट कप्तान के रूप में चुना है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

Harbhajan Singh ( Image Credit: Twitter)

भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू ने पहले दो टेस्ट मैचों जीत दर्ज करते हुए मेहमान टीम पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वही भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभनज सिंह प्लेइंग इलेवन और पिच कंडीशन पर बात करके काफी सुर्खियां पा चुके हैं।

Advertisment

अब एक भारतीय पत्रकार ने पोल शेयर करते हुए पूछा कि सभी प्रारूप कप्तान के रूप में किसी एक को चुनें विराट कोहली या रोहित शर्मा? इसके जवाब में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने जवाब में धोनी लिखा। उन्हें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का नाम लेते देख फैन्स काफी हैरान हो गए।

दरअसल, हरभजन सिंह ने कई इंटरव्यू में ये दावा किया कि सौरव गांगुली सबसे अच्छे कप्तान थे, जिनके नेतृत्व में उन्होंने काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। इसलिए फैन्स सौरव गांगुली की जगह एमएस धोनी का नाम लेने से हैरान रह गए।

2022 में स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा था, 'अगर गांगुली ने मेरा समर्थन नहीं किया होता, तो वह सीरीज (2001 बनाम ऑस्ट्रेलिया) नहीं जीत पाते और उन्हें कप्तानी से बर्खास्त कर दिया जाता। वह मेरे लिए भगवान की तरह आए और मेरा हाथ थाम लिया और मैं अपना काम करता चला गया। इससे मेरे करियर और बतौर कप्तान दोनों को मदद मिली, क्योंकि उन्हें एक्सटेंशन मिला था। उन्होंने मुझे मौका देने में मदद की, लेकिन फिर भी यह खिलाड़ी पर निर्भर है कि वह इसका फायदा उठाए।'

Advertisment

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

 

बता दें कि धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में 20-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इसके अलावा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी भारत ने एमएस धोनी के नेतृत्व में ही जीती।

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के अलावा धोनी के कार्यकाल में भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नंबर एक टीम बनी थी। आपको बता दें कि उनके खेल के दौरान कई रिपोर्ट्स में एमएस धोनी और हरभजन सिंह के बीच मतभेद की बातें कही गईं। फिर भी इंडियन टी-20 लीग में चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए धोनी के नेतृत्व में हरभजन सिंह खेल चुके हैं।

Cricket News India General News