/sky247-hindi/media/post_banners/JqnbaCWYpHWNcfqCOzWf.jpg)
Bharat Arun and R Sridhar (Source: Twitter)
बीसीसीआई ने इंटरनेशनल टी-20 कप के बाद भारतीय टीम में खाली हो रहे मुख्य कोच समेत सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। वहीं भारत के मौजूदा गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर अगले महीने अपना अनुबंध समाप्त होने के बाद पदों के लिए आवेदन नहीं करेंगे। उम्र के हिसाब से भरत अरुण और आर श्रीधर क्रमश: गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच के लिए योग्य हैं, लेकिन वे अपना कार्यकाल आगे बढ़ाने के लिए तैयार नहीं है और पद छोड़ने का फैसला किया है।
दोनों के टीम इंडिया के साथ छह साल बिताने के बाद इंटरनेशनल टी20 कप उनका आखिरी इवेंट होगा। क्रिकबज के अनुसार, दोनों कोच ने बीसीसीआई को अपने-अपने पदों के लिए दोबारा आवेदन नहीं करने के बारे में भी सूचित कर दिया है।
आर श्रीधर ने लिखा भावनात्मक पोस्ट
आर श्रीधर ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान साथ के लिए बीसीसीआई और टीम इंडिया के खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। इसके अलावा वह टीम के साथ अंतिम असाइनमेंट के लिए भी उस्ताहित हैं और ड्रेसिंग रूम में मेगा इवेंट के दौरान आनंद लेना चाहते हैं।
क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार आगामी आईपीएल के लिए श्रीधर और भरत अरुण में से एक को उत्तर भारत की आईपीएल फ्रेंचाइजी में से ऑफर मिल सकता है और किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए अगले महीने उनके कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों कोच को दो नई आईपीएल टीमों से जुड़ने के लिए कई ऑफर मिल सकते हैं।
वहीं बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच समेत कई सहायक स्टाफ के लिए आवेदन मांगे हैं। मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का नाम लगभग तय है, जो रवि शास्त्री का स्थान लेंगे। मुख्य कोच के अलावा गेंदबाजी कोच का पद भी लगभग तय माना जा रहा है। इसमें पारस म्हाम्ब्रे को मौजूदा भरत अरुण की जगह लेने की संभावना है।