भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला मंगलवार 22 नवंबर को नेपियर में खेला गया। जहां बारिश के कारण मैच टाई हुआ। इस प्रकार भारत ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर लिया। मुकाबले में कीवी कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 19.4 ओवर में टीम 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे ने 49 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। दूसरी तरफ भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में केवल 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, दोनों बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर (0) और सूर्यकुमार यादव (13) जल्दी आउट हो गए। टीम 4 विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में थी, लेकिन जब स्कोर 9 ओवर में 75/4 था, तभी बारिश ने बाधा डाला और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका।
दो मैचों में सिर्फ 17 रन बना सके पंत
बहरहाल, ऋषभ पंत से सभी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया। वह केवल 11 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले वह दूसरे टी-20 में भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। इस तरह इस सीरीज में वह दो मैचों में केवल 17 रन ही बना सके।
उनका लगातार नाकाम होना भारतीय फैन्स को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सोशल मीडिया पर पंत के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला। बता दें कि पंत को 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी सिर्फ दो मुकाबले खेलने को मिले थे, जिसमें वह सिर्फ 9 रन बना सके थे। वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वह फिर से रन बनाने में नाकाम रहे हैं। बतौर ओपनर पंत ने 5 मैचों की 5 पारी में 14.20 की औसत से सिर्फ 71 रन बनाए हैं।
यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-
ऋषभ पंत में कुछ तो अलग है भाई, न तो BCCI छोड़ रही और न ही उर्वशी 😂#RishabhPant
— Rohit Jhaliwal ( sahu ) (@RJhaliwal_inc) November 22, 2022
Iyer failed, Pant failed, Ishan doing just ok my question is how long will you keep Sanju out? What mistake has he done?#NZvINDonPrime #RishabhPant #SanjuSamson
— Saurav Kumar (@champ_srv05) November 22, 2022
Another day another T20I failure for #RishabhPant
— Sourabh Pareek (@CricSourabh7) November 22, 2022
My player #ManishPandey is still better than this fraud #ShreyasIyer.
— Gautam Pandey (@Im_GautamPandey) November 22, 2022
I don't understand why Shreyas Iyer is even selected for any series outside the subcontinent. Looks like a complete novice against short balls. Needs to be dumped for all overseas selections.
— Saumya Narain (@Freak1411) November 22, 2022
Fans of prithvi shaw and sanju samson after watching pant and shreyas Iyer perform today be like:
— ladis washerum (@Akash108sharma) November 22, 2022
#CRICKET #FIFAWorldCup #indvsnz #T20I pic.twitter.com/gvt60RULhG
To be honest! #SanjuSamson deserves more chance than #shreyasiyer and #RishabhPant in the T20I team .
— Saktiswarup Nayak (@SaktiswarupN) November 22, 2022