लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का 9वां मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया, जहां भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 57 रनों के विशाल अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग एंड कंपनी को 165 रन पर ही समेट दिया। इस जीत के साथ किंग्स की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
यशपाल सिंह ने अकेले दिखाया दमखम
223 के विशाल लक्ष्य का पीछा करना गुजरात जायंट्स के लिए आसान नहीं था। टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने उतरे क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत केविन ओ ब्रायन के साथ की। टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में कमाल बल्लेबाजी करने वाले केविन सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें फिडेल एडवर्ड्स ने बोल्ड किया।
इसके बाद क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए और दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। यह पहला मौका था जब दर्शकों ने दोनों बल्लेबाजों को एक साथ खेलते हुए देखा। हालांकि, सहवाग 27 और गेल 15 रन के निजी स्कोर पर जेसल करिया का शिकार हुए।
मध्य क्रम के बल्लेबाजों पर एस श्रीसंत ने नकेल कसा और बैक-टू-बैक विकेट चटकाए। उन्होंने लेंडल सिमंस (1), चिुगंबरा (2) और थिसारा परेरा (11) को आउट किया। निचले क्रम में यशपाल सिंह ने अकेले दमखम दिखाया और डटकर किंग्स के गेंदबाजों का सामना किया। वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने रनों के अंतर को कम करने का भरसक प्रयास किया।
यशपाल सिंह ने 29 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रनों की शानदार पारी खेली। शुरुआती झटकों से जायंट्स की टीम उबर नहीं सकी और 19.4 ओवर में 165 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भीलवाड़ा किंग्स ने बनाया विशाल स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज मोर्न वैन विक और पोर्टरफिल्ड ने गुजरात जायंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग के फैसले को गलत साबित करते हुए उनके गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 117 रनों की साझेदारी की।
10वें ओवर में किंग्स को पहला झटका पोर्टरफिल्ड के रूप में लगा। उन्होंने 33 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। अगले ही ओवर में वैन विक भी आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने 28 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। किंग्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने आज जमकर रन बटोरे।
इरफान पठान और जेसल करिया ने भी तेजतर्रार पारियां खेलीं। इरफान ने जहां केवल 23 गेंदों में 34 रन बनाए, वहीं जेसल ने 29 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। अंत में यूसुफ पठान (14*) और बिश्नोई (12*) की मदद से भीलवाड़ा किंग्स ने 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और उसने सिर्फ 4 विकेट गंवाए।