Advertisment

LLC 2022: भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया, क्रिस गेल की तूफानी पारी व्यर्थ

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के 11वें मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: LLC/Twitter)

(Image Source: LLC/Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के 11वें मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स पर 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने क्रिस गेल और यशपाल सिंह की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में किंग्स ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

आखिरी ओवर में भीलवाड़ा किंग्स ने हासिल किया लक्ष्य

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भीलवाड़ा किंग्स के सलामी बल्लेबाज विलियम पोर्टरफिल्ड और मोर्ने वैन विक ने पावरप्ले में ही 50 रन बना डाले। दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। आउट होने से पहले विलियम ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। वहीं मोर्ने वैन विक ने 16 गेंदों में 26 रन बनाए। शेन वॉटसन (1) और निक कॉम्पटन (3) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।

चार विकेट गिरने के बाद यूसुफ पठान और जेसल कारिया ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए 5वें विकेट के लिए 47 रन जोड़े। नजरें जमाने के बाद यूसुफ पठान 18 गेंदों में तेजी से 39 रन बनाए। लेकिन थिसारा परेरा ने 16वें ओवर में उन्हें जोगिंदर शर्मा के हाथों लपकवाया। उनके आउट होने के बाद इरफान पठान ने जेसल कारिया का बखूबी साथ निभाया।

Advertisment

दोनों की जोड़ी टीम को जीत दिलाकर लौटी। जेसल ने जहां 24 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए, वहीं इरफान पठान ने 14 गेंदों में नाबाद 26 रन ठोके। गुजरात जायंट्स की ओर से ग्रीम स्वान ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए।

जायंट्स ने बनाए 186 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और क्रिस गेल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। लेकिन 5वें ओवर में सिमंस 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग की जगह आज कप्तानी कर रहे पार्थिव पटेल भी जल्द आउट हो गए। टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे केविन ओ ब्रायन 4 रन के निजी स्कोर पर यूसुफ पठान का शिकार बने।

Advertisment

एक छोर से क्रिस गेल ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रहे गेल ने आउट होने से पहले 40 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं यशपाल सिंह ने टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक बनाया। उन्होंने 37 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। थिसारा परेरा ने 19 रनों का योगदान दिया। भीलवाड़ा किंग्स की ओर से यूसुफ पठान ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए।

Cricket News General News T20-2022 Legends League Cricket