लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के 11वें मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स पर 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने क्रिस गेल और यशपाल सिंह की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में किंग्स ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आखिरी ओवर में भीलवाड़ा किंग्स ने हासिल किया लक्ष्य
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भीलवाड़ा किंग्स के सलामी बल्लेबाज विलियम पोर्टरफिल्ड और मोर्ने वैन विक ने पावरप्ले में ही 50 रन बना डाले। दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। आउट होने से पहले विलियम ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। वहीं मोर्ने वैन विक ने 16 गेंदों में 26 रन बनाए। शेन वॉटसन (1) और निक कॉम्पटन (3) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
चार विकेट गिरने के बाद यूसुफ पठान और जेसल कारिया ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए 5वें विकेट के लिए 47 रन जोड़े। नजरें जमाने के बाद यूसुफ पठान 18 गेंदों में तेजी से 39 रन बनाए। लेकिन थिसारा परेरा ने 16वें ओवर में उन्हें जोगिंदर शर्मा के हाथों लपकवाया। उनके आउट होने के बाद इरफान पठान ने जेसल कारिया का बखूबी साथ निभाया।
दोनों की जोड़ी टीम को जीत दिलाकर लौटी। जेसल ने जहां 24 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए, वहीं इरफान पठान ने 14 गेंदों में नाबाद 26 रन ठोके। गुजरात जायंट्स की ओर से ग्रीम स्वान ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए।
जायंट्स ने बनाए 186 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और क्रिस गेल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। लेकिन 5वें ओवर में सिमंस 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग की जगह आज कप्तानी कर रहे पार्थिव पटेल भी जल्द आउट हो गए। टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे केविन ओ ब्रायन 4 रन के निजी स्कोर पर यूसुफ पठान का शिकार बने।
एक छोर से क्रिस गेल ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेल रहे गेल ने आउट होने से पहले 40 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं यशपाल सिंह ने टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक बनाया। उन्होंने 37 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। थिसारा परेरा ने 19 रनों का योगदान दिया। भीलवाड़ा किंग्स की ओर से यूसुफ पठान ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए।