Advertisment

भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार बने पिता, पत्नी नूपुर ने बेटी को दिया जन्म

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बड़ी खुशखबरी मिली है। उन्हें पहली बार पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

author-image
Justin Joseph
Nov 24, 2021 10:52 IST
New Update
Bhuvneshwar Kumar and Nupur Nagar. (Photo Source: Instagram)

Bhuvneshwar Kumar and Nupur Nagar. (Photo Source: Instagram)

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बड़ी खुशखबरी मिली है। उन्हें पहली बार पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनकी पत्नी नूपुर नागर ने बुधवार 24 नवंबर को दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलचस्प बात यह है कि भुवनेश्वर कुमार और नूपुर के शादी की चौथी सालगिरह के दूसरे दिन बेटी का जन्म हुआ है।

Advertisment

भुवनेश्वर कुमार और नूपुर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी से कुछ हफ्ते पहले 23 नवंबर 2017 को शादी की थी। भुवनेश्वर के पिता बनने के बाद हर तरफ से बधाई संदेश आने लगे हैं। इससे पहले मई में उनके परिवार को कठिन दौर से गुजरना पड़ा, जब तेज गेंदबाज के पिता निधन हो गया।

गुरुवार तक मेरठ पहुंचेंगे भुवनेश्वर

फिलहाल भुवनेश्वर की मां इंद्रेश और बहन रेखा नुपुर के साथ अस्पताल में मौजूद हैं। एमडीसीए कोषाध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि भुवनेश्वर कुमार ने सुबह करीब नौ बजे बेटी का स्वागत किया। परिवार से दूर भुवनेश्वर को फोन पर यह खुशखबरी दी गई। उम्मीद है कि तेज गेंदबाज गुरुवार तक मेरठ स्थित अपने आवास पर पहुंचेंगे।

Advertisment

भुवनेश्वर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुए टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया। भारत ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। उन्होंने इस साल टी-20 विश्व कप में कुछ खास कमाल नहीं किया। हालांकि कीवी टीम के खिलफ भारत को सीरीज जीतने उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में लय में दिखे

उन्होंने तीन मैचों में 7.5 के इकोनॉमी से तीन विकेट लिए। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर है कि वह सीरीज में लय में दिखाई दिए। भारत को कई महत्वपूर्ण सीरीज और टूर्नामेंट खेलने हैं। वहीं अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप होने वाला है, जिसमें एक साल से भी कम समय है।

इसलिए टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में टूर्नामेंट में जाने के लिए एक बेहतर टीम बनाने की ओर देख रहा है। कई तेज गेंदबाज इस समय मैदान में है और इस अनुभवी तेज गेंदबाज को भारतीय टीम में अपनी जगह बनाये रखने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भुवनेश्वर कुमार अब दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।

#Cricket News #India #General News #Bhuvneshwar Kumar #T20-2021