Advertisment

भुवनेश्वर कुमार ने बनाया कीर्तिमान, इंडियन टी-20 लीग में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने

हैदराबाद के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंडियन टी-20 लीग इतिहास में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Bhuvneshwar Kumar. (Photo Source: IPL/BCCI)

Bhuvneshwar Kumar. (Photo Source: IPL/BCCI)

अनुभवी भुवनेश्वर कुमार इंडियन टी-20 लीग इतिहास में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 17 अप्रैल रविवार को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में पंजाब के खिलाफ हासिल की। उनसे पहले यह मुकाम हासिल करने वाले तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (174 विकेट), और अनुभवी लसिथ मलिंगा (170 विकेट) हैं।

Advertisment

वहीं स्पिनरों में अमित मिश्रा (166 विकेट), पीयूष चावला (157 विकेट), युजवेंद्र चहल (151 विकेट) और हरभजन सिंह (150 विकेट) अन्य भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

भुवनेश्वर कुमार ने 138 मैचों में ही झटके 150 विकेट

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 138 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.16 की औसत से 150 विकेट झटके हैं। वह किफायती इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी भी की हैं। उन्होंने आईपीएल में दो बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने बल्ले से 220 रन भी बनाए हैं।

Advertisment

मैच की बात करें तो हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इसलिए पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब का शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने पारी को संभाला। टूर्नामेंट में उनकी एक और अर्धशतक की मदद से पंजाब ने 151 रन बनाए। वहीं भुवनेश्वर ने अपने चार ओवर के स्पेल में तीन विकेट लिए। जबकि उमरान मलिक ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 28 रन देकर 4 विकेट झटके।

जीत के लिए सिर्फ 152 रनों का पीछा करते हुए कप्तान विलियमसन रन बनाने में नाकाम रहे। उन्हें तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आउट किया। अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने क्रमशः 31 और 34 रन बनाए। दोनों स्पिनर राहुल चाहर के शिकार हुए। हालांकि एडिन मार्कराम (41 रन) और विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन (35) ने हैदराबाद को जीत दिलाई।

टूर्नामेंट में हैदराबाद ने लगातार अपना चौथा मैच जीता। चाहर और रबाडा के अलावा पंजाब का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका। इस बीच पंजाब को अब अपने पहले छह मैचों में से तीन में हार का सामना करना पड़ा है।

Cricket News General News T20-2022 Bhuvneshwar Kumar INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Hyderabad