Advertisment

Bhuvneshwar Kumar क्या अब नहीं खेलेंगे क्रिकेट? IPL 2024 से पहले बड़ी अपडेट

Bhuvneshwar Kumar will not play cricket ? Big update before IPL 2024- भुवनेश्वर ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 8 विकेट लेकर अपनी वापसी की दावेदारी पेश की है। रणजी ट्रॉफी के बाद भुवनेश्वर अब आईपीएल में खेलते दिखेंगे। 

author-image
Joseph T J
New Update
Bhuvneshwar 5

Bhuvneshwar Kumar

भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की अचानक छुट्टी कर दिए जाने के बाद अब तक उनकी वापसी नहीं हुई है। अपनी स्विंग से बल्लेबाजों के मन में डर पैदा करने वाले भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रेंट से भी बाहर कर दिया। भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भुवनेश्वर के प्रदर्शन में गिरावट भी होने लगी। इसी कारण आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा। भुवनेश्वर ने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था। उसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल ही नहीं किया गया। भुवनेश्वर ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ 8 विकेट लेकर अपनी वापसी की दावेदारी पेश की है। रणजी ट्रॉफी के बाद भुवनेश्वर अब आईपीएल में खेलते दिखेंगे। 

Advertisment

प्रदर्शन में कमी के कारण हुए थे टीम से बाहर 

पिछले कुछ सालों में हमलोग इस दिग्गज गेंदबाज को भूल गए। जिसने अपने स्विंग के दम कितने बल्लेबाजों के नाकों में दम कर रखा था। भुवनेश्वर को टेस्ट टीम से बाहर हुए 6 साल से ऊपर हो गए हैं। चयनकर्ता भी अब उनकी बात नहीं करते हैं। भुवनेश्वर अपना लास्ट एकदिवसीय मैच साउथ अफ्रीका में 2022 में खेला था। जिसमें उन्होंने 8.37 की इकॉनमी से 8 ओवर में 67 रन लुटाए थे। जिसके बाद उन्हें वनडे टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया। वहीं टी20 में भी उनका यही हाल रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 35 रन खर्च किए और विकेट भी नहीं निकाल सके। जिसके बाद उन्हें सभी फॉर्मेट में टीम से बाहर कर दिया गया। 

"यही वजह है कि मुंबई ने रोहित की जगह हार्दिक को कप्तानी दी" - सुनील गावस्कर ने आखिरकार सच बता ही दिया।

Advertisment

जल्द दिखेंगे एक्शन में

भुवनेश्वर इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी लय वापस लाने की कोशिश में जुटे हैं। रणजी ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल के खिलाफ एक पारी में 8 विकेट लेकर अपनी मौजूदगी का एहसास करवाया। उसके अलावा मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर वापसी का ऐलान कर दिया है। रणजी ट्रॉफी के ठीक बाद आईपीएल 2024 शुरू होगा। आईपीएल में भुवनेश्वर शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में एकबार फिर से जगह बना सकते हैं। लेकिन ऐसा होना अभी मुश्किल लग रहा है। ऐसा कहते हैं ना जहां चाह है वहां राह है। भुवनेश्वर को इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करना होगा ताकि चयनकर्ता उन्हें चुनने पर मजबूर हो जाएं।