आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के घरेलू मैदान अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में तेज आंधी के कारण एक बड़ा हादसा हुआ है। सोमवार दोपहर चली तेज हवाओं से स्टडियम में लगा एक बोर्ड गिरा गया। जिसके चलते दो महिलाओं की मौत और एक को गंभीर रूप से चोट आई।
एकाना स्टेडियम में कार पर होर्डिंग गिरने से दो महिलाओं की मौत
बता दें कि लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले में रहने वाली 38 वर्षीय प्रीति जग्गी अपनी 15 वर्षीय बेटी ऐंजल को साथ लेकर स्कॉर्पियो से घूमने निकली थी।
इस बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में तेज आंधी से एक बड़ा होर्डिंग सीधा कार पर आ गिरा। जिससे प्रीति जग्गी और उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और उनका ड्राइवर घायल हो गया।
एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जब दुर्घटना हुई, तब वे अपने ड्राइवर 28 वर्षीय सरताज के साथ एक मॉल जा रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों की मौत तब हुई जब गेट नंबर दो के सामने स्टेडियम का होर्डिंग उनके वाहन से टकरा गया। सरताज को चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ ने कहा कि पूरे मामले पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस बीच कार ड्राइवर सरताज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो होर्डिंग के मलबे के नीचे दबे हुए मदद के लिए चिल्ला रहें हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा हैं कि तेज आंधी के चलते गिरा होर्डिंग चकना चुर हो गया है।
आईपीएल में कोहली-गंभीर विवाद के कारण सुर्खियों रहा था एकाना स्टेडियम
गौरतलब है कि एकाना स्टेडियम में हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के 16वें सीजन के दौेरान लखनऊ टीम के कुछ मुकाबले खेले गए थे। जिनमें से 1 मई को लखनऊ बनाम बैंगलोर के बीच खेला गया मुकाबला स्टार भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज और लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद के कारण सुर्खियों में रहा था।
हालांकि इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने एकाना स्टेडियम में हुए इस विवाद पर कड़ा एक्शन लेते हुए, मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों पर मैच फिस का 100 फीसदी जूर्माना लगाया था। विवाद में शामिल लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन पर मैच फिस का 50 फीसदी जूर्माना लगा था।