पिछले कई महीनों से श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक के कारण बवाल मचा हुआ है। श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में अपने राष्ट्रपति के घर पर कब्जा कर लिया था और प्रधानमंत्री के निजी आवास को आग लगा दिया था। हालांकि ऐसी स्थिति के बीच भी ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका जाकर तीनों फॉर्मेट की सीरीज पूरी की। पाकिस्तान भी श्रीलंका के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है।
27 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप 2022
27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच एशिया कप खेला जाएगा और इस टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा की जाएगी, लेकिन श्रीलंका के बजाय वेन्यू यूएई रखा गया है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के सीरीज अच्छे जानें के बाद भी एशियाई क्रिकेट संघ ने एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में कराने के लिए थोड़ी चिंता जताई थी। बीच में ऐसी भी खबरें थी की श्रीलंका से मेजबानी वापस ले ली जाएगी जो श्रीलंका के दृष्टिकोण से बेहद बुरा होता। हालांकि श्रीलंका और एशियाई क्रिकेट संघ ने इसका तोड़ भी निकाल लिया है।
एशियाई क्रिकेट संघ ने कहा कि, "श्रीलंका में बिगड़ती स्थिति को देखकर और काफी विचार करने के बाद हमने इस टूर्नामेंट की जगह को बदल दिया है। अब यह टूर्नामेंट श्रीलंका के बजाय यूएई में खेला जाएगा।"
श्रीलंका ने यूएई में टूर्नामेंट के आयोजन पर क्या कहा
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा कि, "हम श्रीलंका में एशिया कप 2022 की मेजबानी करने के लिए काफी उत्सुक थे। एशियाई क्रिकेट संघ ने अब निर्णय लिया है कि एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका के बजाय यूएई में किया जाएगा और हम इस बात से संतुष्ट हैं। श्रीलंका क्रिकेट इस टूर्नामेंट को लेकर एशियाई क्रिकेट संघ और यूएई क्रिकेट बोर्ड के साथ करीब से काम करेगा और यह भरोसा दिलाते हैं कि हम एक बेहतरीन आयोजन करेंगे।"
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखकर खेला जाएगा एशिया कप 2022
इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप को टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस साल एशिया कप में कुल छह देश भाग लेंगे, जिसमें से श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को स्थान मिल चुके है और अब सिर्फ एक स्थान खाली है। ऐसे में यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग के बीच 6वें स्थान को लेकर प्रतियोगिता होगी।