Advertisment

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 को लेकर बड़ा ऐलान, फाइनल की मेजबानी करेगा लार्ड्स

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साल 2021 में एजेस बाउल में हुआ था जहां न्यूजीलैंड और भारत ने एक दूसरे का आमना सामना किया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
WTC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप World Test Championship

World Test Championship

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के फाइनल की मेजबानी दी गई है। इस फैसले को 26 जुलाई के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने सार्वजनिक किया गया।

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "बोर्ड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को साल 2023 और 2025 में अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मेजबान के रूप में मंजूरी दे दी है।"

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साल 2021 में एजेस बाउल में हुआ था जहां न्यूजीलैंड और भारत ने एक दूसरे का आमना सामना किया था। न्यूजीलैंड ने फाइनल में जीत हासिल की थी। वह फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाने वाला था, लेकिन उस समय देश में कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण फाइनल साउथेम्प्टन में खेला गया था।

इस सीजन की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय बोर्ड के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल के साथ बातचीत में, उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स की दोनों फाइनल की मेजबानी की संभावना का संकेत दिया था।

Advertisment

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को मिला ये पद 

इससे पहले, भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को वर्तमान खिलाड़ी प्रतिनिधियों के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड की पुरुष क्रिकेट समिति में नियुक्त किया गया है। लक्ष्मण भारत में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के भी प्रमुख हैं। उन्होंने हालिया में आयरलैंड दौरे के दौरान देखा गया था जब वह राहुल द्रविड़ के अनुपस्थिति में वह दो मैचों की टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम के लिए कोचिंग की भूमिका निभा रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि, "डेनियल विटोरी और वीवीएस लक्ष्मण को अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट समिति में मौजूदा खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। रोजर हार्पर को महेला जयवर्धने के साथ टीम में शामिल होने वाले दूसरे पूर्व खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है।"

Advertisment

क्या भारत खेल पाएगा फाइनल?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के पहले चक्र में टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था और रनर-अप रही थी, लेकिन इस बार टीम के लिए फाइनल की राहें काफी कठिन है। प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम फिलहाल 52.08% के साथ चौथे पायदान पर है। दूसरे चक्र में भारत को फिलहाल 2 टेस्ट बांग्लादेश और 4 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं। ऐसे में फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को सभी 6 मुकाबले जीतने होंगे।

 

Test cricket General News World Test Championship (2021-23)