Big Bash League Viral video: बिग बैश लीग (Big Bash League) के 12वें संस्करण की शुरुआत 13 दिसंबर से हो चुकी है। टूर्नामेंट के शुरुआत से ही फैंस को कुछ ऐसे पल देखने को मिल रहे हैं जिसे देखकर आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी। BBL (Big Bash League) में गुरुवार, 15 दिसंबर को तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया।
लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जो शायद आपके आंखों को भरोसा ना दिल पाए। ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेलबर्न रेनेगेड्स दो विकेट खो चुके थे और आठवें ओवर की पहली गेंद पर निक मैडिनसन हिट विकेट आउट दिए गए। लेकिन जैसे ही अंपायर के फैसले को रिव्यू के लिए भेजा गया सब ने जो देखा वह हैरान कर देने वाला था।
BBL (Big Bash League Viral video) यहां देखें वीडियो
Ghost play in #bbl2022 @CricCrazyJohns @mufaddal_vohra pic.twitter.com/2tcYsudOli
— Shreee 🔥 (@SriCenax) December 15, 2022
BBL (Big Bash League Viral video) वीडियो की बात करें तो यह घटना आठवें ओवर की पहली गेंद पर हुई जब निक मैडिनसन बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने ब्रिस्बेन के तेज गेंदबाज मार्क स्टेकेटी की गेंद को स्क्वायर लेग के पीछे मारने के लिए पुल शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन जैसे ही उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो उनकी गिल्लियां नीचे गिरी हुई थी। ऐसे में वह खुद को हिट विकेट मानकर हताश क्रीज से वापस जानें लगे।
लेकिन पूरा स्टेडियम तब हैरान रह गया जब रिव्यू में देखा गया की बेल्स रहस्यमयी तरीके से खुद ही नीचे गिरी थी और निक मैडिनसन विकेट से काफी दूर थे। इसके बाद निक मैडिनसन को वापस क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया गया।