Advertisment

देखें वीडियो: कैमरे में हुआ कैद वरना नहीं होता यकीन, जब लाइव मैच में महसूस हुई आत्मा जैसी शक्ति, खुद से गिर गए...

Big Bash League Viral video: जब रिव्यू में देखा गया तो सब ने पाया की बेल्स रहस्यमयी तरीके से खुद ही नीचे गिरी थी और निक मैडिनसन विकेट से ...

author-image
Manoj Kumar
New Update
BBL big bash league viral video बिग बैश

BBL big bash league viral video

Big Bash League Viral video: बिग बैश लीग (Big Bash League) के 12वें संस्करण की शुरुआत 13 दिसंबर से हो चुकी है। टूर्नामेंट के शुरुआत से ही फैंस को कुछ ऐसे पल देखने को मिल रहे हैं जिसे देखकर आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी। BBL (Big Bash League) में गुरुवार, 15 दिसंबर को तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया।

Advertisment

लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जो शायद आपके आंखों को भरोसा ना दिल पाए। ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेलबर्न रेनेगेड्स दो विकेट खो चुके थे और आठवें ओवर की पहली गेंद पर निक मैडिनसन हिट विकेट आउट दिए गए। लेकिन जैसे ही अंपायर के फैसले को रिव्यू के लिए भेजा गया सब ने जो देखा वह हैरान कर देने वाला था।

BBL (Big Bash League Viral video) यहां देखें वीडियो

BBL (Big Bash League Viral video) वीडियो की बात करें तो यह घटना आठवें ओवर की पहली गेंद पर हुई जब निक मैडिनसन बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने ब्रिस्बेन के तेज गेंदबाज मार्क स्टेकेटी की गेंद को स्क्वायर लेग के पीछे मारने के लिए पुल शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन जैसे ही उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो उनकी गिल्लियां नीचे गिरी हुई थी। ऐसे में वह खुद को हिट विकेट मानकर हताश क्रीज से वापस जानें लगे।

लेकिन पूरा स्टेडियम तब हैरान रह गया जब रिव्यू में देखा गया की बेल्स रहस्यमयी तरीके से खुद ही नीचे गिरी थी और निक मैडिनसन विकेट से काफी दूर थे। इसके बाद निक मैडिनसन को वापस क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया गया।

मेलबर्न रेनेगेड्स ने 22 रनों से जीता मैच

Advertisment
मैच की बात करें तो मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान निक मैडिनसन ने बनाया। उन्होंने 49 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली। ब्रिस्बेन हीट की तरफ से मैथ्यू कुह्नमैन ने अपने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन हीट 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। हीट की तरफ से सबसे ज्यादा रन जिमी पीयर्सन ने बनाया उन्होंने 43 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस प्रकार मेलबर्न रेनेगेड्स ने 222 रनों से जीत हासिल की।
Cricket News General News Big Bash League Melbourne Renegades Brisbane Heat