भारतीय टीम को 20-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खुद दी। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेले थे, लेकिन पीठ की चोट के कारण साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए थे।
लगातार पीठ की चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की, लेकिन उनकी चोट फिर उभरने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज से उन्हें बाहर होना पड़ा और तब से ही खबरें आने लगी कि जसप्रीत बुमराह दो हफ्ते बाद शुरू होने वाले 20-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुमराह के बाहर होने पर लगाई मुहर
हालांकि, अब ऐसी खबरों पर मुहर लग गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार शाम को जसप्रीत बुमराह के 20-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की पुष्टि कर दी है। बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि, 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 20-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर कर दिया है।' उन्होंने कहा कि, 'यह फैसला सभी तरह की जांच और विशेषज्ञों के परामर्श के बाद लिया गया है।'
बोर्ड ने आगे कहा कि, 'पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज से बाहर हैं। अब बोर्ड जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा।'
फिलहाल भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है, जिसमें भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 20-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।
20-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबॉय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।