न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 7 अक्टूबर से टी-20 ट्राई सीरीज की शुरुआत हुई है। ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराकर जीत के साथ आगाज किया। वहीं 8 अक्टूबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है।
टीम के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिशेल अभ्यास के दौरान अपना फ्रैक्टर करा बैठे है, जिस वजह से वह इस टी-20 ट्राई सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी करते समय हाथ पर चोट लगी थी और बाद में एक्सरे में उनके हाथ में फ्रैक्चर का पता चला। अब उनकी चोट ने आगामी 20-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए न्यूजीलैंड की चिंता बढ़ा दी है।
'20-20 वर्ल्ड कप में मिशेल के भागीदारी पर विचार करने के लिए समय है'
डेरिल मिशेल 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, इस पर टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि यह तय करने के लिए अभी कुछ समय की जरूरत है। बता दें कि मिशेल लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इसलिए ट्राई सीरीज में उनकी कमी टीम को ज्यादा खलेगी।
उन्होंने कहा कि, 'डेरिल के लिए रोमांचक मुकाबले से पहले चोटिल होना निराशाजनक है। डेरिल हमारी टी-20 इकाई के लिए वास्तव में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं और हम निश्चित रूप से ट्राई ईसीरीज में उनके ऑलराउंडर स्किल्स और प्रतिभा को मिस करने जा रहे हैं। विश्व कप के हमारे पहले मैच के साथ सिर्फ दो हफ्तों में हमें डेरिल की रिकवरी टाइमलाइन और टूर्नामेंट में उसकी संभावित भागीदारी पर विचार करने के लिए कुछ समय लेने की जरूरत है।'
ट्राई सीरीज में 8 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-पाकिस्तान का मुकाबला
बता दें कि ट्राई सीरीज के लिए डेरिल मिशेल के रिप्लेसमेंट की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही न्यूजीलैंड इसका ऐलान करेगा। ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को हेगले ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।