इंडियन टी-20 लीग 2023 के शुरू होने में अब दो दिन ही शेष है, लेकिन इससे पहले चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सीजन की शुरुआत से पहले पूरी तरह फिट नहीं हैं और वह गेंदबाजी नहीं करेंगे। वह बतौर बल्लेबाज टीम में खेलेंगे।
चेन्नई ने स्टोक्स को 2023 के मिनी ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये की शानदार कीमत पर टीम में शामिल किया। वह इंग्लैंड के हालिया न्यूजीलैंड दौरे के दौरान पूरी तरह से फिट नहीं थे और वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की थी।
बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे बेन स्टोक्स : माइक हसी
चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइक हसी के अनुसार इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स अपने बाएं घुटने में कोर्टिसोन इंजेक्शन लगने के बाद आगामी इंडियन टी-20 लीग में ही बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि स्टोक्स के एशेज सीरीज में खेलने के लिए ईसीबी और चेन्नई के मेडिकल स्टाफ मिलकर काम कर रहे हैं।
हसी ने कहा, स्टोक्स शुरू से ही एक बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए तैयार है। गेंदबाजी के लिए इंतजार करना होगा। उन्होंने घुटने में इंजेक्शन लिया है। मेरी समझ से वह टूर्नामेंट के पहले कुछ मैचों में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे या कुछ सप्ताह, मैं 100 प्रतिशत निश्चित नहीं हूं, लेकिन उम्मीद है कि टूर्नामेंट में आगे हम उनसे गेंदबाजी करवा पाएंगे।
उन्होंने स्टोक्स के एशेज में खेलने को लेकर कहा, मैं चाहता हूं कि फिट बेन स्टोक्स एशेज में अपना बेस्ट खेल दिखाए। मैं चाहता हूं कि दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें, इसके लिए कड़ी मेहनत करें और मुझे लगता है कि यह एक देखने लायक सीरीज होगी। हसी ने आखिरी में कहा, वह हमारे लिए (चेन्नई में) बेहतर साबित होने जा रहा है, खासकर अगर हम उससे गेंदबाजी करवा सके।