आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पिछले कुछ समय से घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर है। चेन्नई के लिए स्टोक्स ने शुरुआती दो मुकाबलें खेले थे, उसके बाद से वो डगआउट में बैठे नजर आ रहे हैं।
शुरुआती दोनों मुकाबलों में भी बेन स्टोक्स का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, खेले गए दोनों मुकाबलों में स्टोक्स कोई भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। 21 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद फ्लेमिंग ने मीडिया से बात करते हुए बेन स्टोक्स की चोट को लेकर नया अपडेट दिया है।
एक हफ्ता और मैदान से दूर रहेंगे स्टोक्स - फ्लेमिंग
हैदराबाद के खिलाफ मैच में जीत के बाद चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की चोट के बारे में अपडेट दिया। फ्लेमिंग ने स्टोक्स की चोट के बारे में कहा कि 'बेन स्टोक्स को वापस जो चोट लगी है, उसकी वजह से वह अब एक हफ्ते के लिए और बाहर रहेंगे।
स्टोक्स, की चोट से हमें बड़ा झटका लगा है, लेकिन वह वापसी के लिए खूब मेहनत कर रहे है। हमें उम्मीद हैं कि स्टोक्स जल्द ही वापसी करेंगें। अभी एक हफ्ते के लिए वो हमारी किसी भी योजना का हिस्सा नहीं है। वह टीम का हिस्सा बनने के लिए और समय पर ठीक होने के लिए खुद पर कड़ी मेहनत कर रहे है।'
फ्लेमिंग ने आगे कप्तान धोनी की चोट को लेकर बताया कि 'धोनी आने वाले मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगें। वह अब पूरी तरह से फिट है, उन्होने अपनी चोट को अच्छे से मैनेज किया है। जब उनको लगेगा की वो चोट की वजह से टीम की जीत में कोई योगदान नहीं दे सकते, तब वो खुद बाहर बैठ जाएंगे।' बता दें कि चेन्नई में राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद धोनी को लंगड़ाकर चलते हुए नजर आए थे। बाद में कोच फ्लेमिंग ने बताया था कि धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे है।