भारतीय टीम को बड़ा झटका, एशिया कप 2023 में श्रेयस अय्यर के खेलने पर संशय

पिछले कुछ महीनों से कंधे की चोट से जूझ रहे भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के एशिया कप तक टीम में वापसी करने पर संशय है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shreyas Iyer श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होने वाला है। एसीसी के पाकिस्तान प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल के स्वीकारने के साथ एशिया कप में खेले जाने वाले मुकाबलों के आयोजन स्थलों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। एसीसी ने हाल ही में हुई जनरल काउंसिल मीटिंग में साफ कर दिया है कि पाकिस्तान में चार मुकाबले और बाकी के नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।

Advertisment

हालांकि, पाकिस्तान के नए संभावित पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने साफ किया की जो एसीसी की मीटिंग में तय हो चुका, उसी के हिसाब से एशिया कप का आयोजन होगा। लेकिन इससे पहले उन्होंने इस फैसले के खिलाफ बयान दिया था। बहरहाल, भारत से लेकर पाकिस्तान तक इस खिताब को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत करने वाले हैं। इस बीच भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर की वापसी के हवाले से बड़ा झटका लगा है।

एशिया कप तक चोट से नहीं उबर पाएंगे श्रेयस अय्यर

2013 में आखिरी बार धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार को भूलाकर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप जीतने की तैयारियों के क्रम में अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। इससे पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से कंधे की चोट से जूझ रहे भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के एशिया कप तक टीम में वापसी करने पर संशय है। इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए अय्यर अभी ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के साथ बैंगलोर स्थित एनसीए में रिहैब कर रहे हैं।

Advertisment

अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम को एशिया कप में बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जबरदस्त कमी खलने वाली है। सोशल मीडिया पर अय्यर से जुड़ी यह खबर जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल खबर पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

यहां देखिए फैंस के मजेदार रिएक्शन

General News India Cricket News T20-2023 Pakistan Bangladesh Shreyas Iyer Asia Cup 2023