पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच होने वाला है। एसीसी के पाकिस्तान प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल के स्वीकारने के साथ एशिया कप में खेले जाने वाले मुकाबलों के आयोजन स्थलों को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। एसीसी ने हाल ही में हुई जनरल काउंसिल मीटिंग में साफ कर दिया है कि पाकिस्तान में चार मुकाबले और बाकी के नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।
हालांकि, पाकिस्तान के नए संभावित पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने साफ किया की जो एसीसी की मीटिंग में तय हो चुका, उसी के हिसाब से एशिया कप का आयोजन होगा। लेकिन इससे पहले उन्होंने इस फैसले के खिलाफ बयान दिया था। बहरहाल, भारत से लेकर पाकिस्तान तक इस खिताब को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत करने वाले हैं। इस बीच भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर की वापसी के हवाले से बड़ा झटका लगा है।
एशिया कप तक चोट से नहीं उबर पाएंगे श्रेयस अय्यर
2013 में आखिरी बार धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार को भूलाकर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप जीतने की तैयारियों के क्रम में अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। इससे पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से कंधे की चोट से जूझ रहे भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के एशिया कप तक टीम में वापसी करने पर संशय है। इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए अय्यर अभी ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के साथ बैंगलोर स्थित एनसीए में रिहैब कर रहे हैं।
अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम को एशिया कप में बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की जबरदस्त कमी खलने वाली है। सोशल मीडिया पर अय्यर से जुड़ी यह खबर जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल खबर पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं।
यहां देखिए फैंस के मजेदार रिएक्शन
Bhai WC tak fit hoja 😭
— Rahul Agarwal (@agarrahul96) June 25, 2023
Ruturaj Gaikwad for the Asia cup✊
— Yash Mishra (@Eyash127) June 25, 2023
Surya is coming to save india.
— Husain (@husain_tweets18) June 25, 2023
Sanju at no.4 less go
— ammarr (@afsanay_) June 25, 2023
Give chance to someone who is more deserving.
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) June 25, 2023
Feel for him!! He was in good form, but hopefully he recovers soon before odi wc!!
— Soham M (@103of49Wankhede) June 25, 2023
Shayad se iske bina wc khelna parega ab
— Druhin (@kings_admirer) June 25, 2023
Disadvantage Chahal
— Atul (@dikhhat_hai_) June 25, 2023
Agr recover ho b jaye tou kisi ko ghanta fark nahi padta.
— Wali Rehman (@walirehman903) June 25, 2023