कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से पहले भारतीय महिला टीम को बड़ा झटका, 2 खिलाड़ी हुई कोविड पॉजिटिव

भारतीय टीम बर्मिंघम के लिए रवाना हो चुकी है लेकिन भारत की दो खिलाड़ियों को कोविड संक्रमित होने के कारण भारत में ही आईसोलेट किया गया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला टीम को कोविड के कारण बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम बर्मिंघम के लिए रवाना हो चुकी है लेकिन भारत की दो खिलाड़ियों को कोविड संक्रमित होने के कारण भारत में ही आईसोलेट किया गया है। जिन दो भारतीय क्रिकेटरों को आईसोलेट किया गया है वह पूजा वस्त्राकर और एस मेघना हैं।

Advertisment

साल 1998 के बाद यह दूसरा मौका है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है। 24 साल पहले जब क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स में खेला गया तो फाइनल में साउथ अफ्रीका मेन्स टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। इस बार महिला टीमें टी-20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट में खेल रही हैं।

इस कॉमनवेल्थ गेम्स में 8 टीमों को शामिल किया गया है और यह एक टी-20 फॉर्मेट है। इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है और ग्रुप की 2 टॉप टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। भारत को ग्रुप-ए में डाला गया है जहां ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस की टीम मौजूद है। श्रीलंका को ग्रुप-बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ शामिल किया गया है। फाइनल सहित 16 गेम 10 दिनों के दौरान खेले जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी थी सूचना 

Advertisment

सौरव गांगुली ने पहले पुष्टि की थी कि एक खिलाड़ी कोविड संक्रमित हो चुका है। भारतीय ओलम्पिक संघ के एक अधिकारी ने फिर 26 जुलाई, मंगलवार को भारतीय खेमे से एक दूसरे खिलाड़ी के कोविड पॉजिटिव की खबर दी थी।

अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि, "भारत के ओलंपिक में जानें से पहले दो खिलाड़ी कोविड संक्रमित हुए हैं और उन्हें भारत में ही आईसोलेट किया गया है।"

बर्मिंघम पहुँच चुकी है भारतीय टीम

Advertisment

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले ही बर्मिंघम में उतर चुकी है। भारत को ग्रुप-ए में डाला गया है जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 29 जुलाई, पाकिस्तान के साथ 31 जुलाई और 3 अगस्त को बारबाडोस के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को शामिल किया गया है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है।

T20-2022 General News India Commonwealth Games Commonwealth Games 2022